Vistaar NEWS

CG News: आज 2 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह, बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में होंगे शामिल

Amit Shah

अमित शाह

CG News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रायपुर आएंगे. गृह मंत्री राजधानी से जगदलपुर जाएंगे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही अमित शाह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठ भी करेंगे.

गृह मंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

होम मिनिस्टर अमित शाह के दो दिवसीय प्रवास को लेकर संभावित जानकारी सामने आई है. गृह मंत्री आज रात 10 बजे राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. हवाई अड्डे से सीधे मेफेयर रिसोर्ट के लिए रवाना होंगे, यहीं रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन यानी 13 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे माना एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2.30 बजे जगदलपुर पहुचेंगे. दोपहर 2.45 से शाम 4.45 बजे तक बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद जगदलपुर से ही दिल्ली रवाना होंगे.

हिड़मा के एनकाउंटर के बाद पहला दौरा

खूंखार नक्सली हिड़मा के एनकाउंटर के बाद गृह मंत्री का ये पहला छत्तीसगढ़ दौरा है. लंबे समय से हिड़मा सुरक्षाबलों की वांछित सूची में शामिल था. नक्सली विरोधी अभियान को धार देने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. इस मीटिंग में हाल ही में नक्सल ऑपरेशन, उनके मौजूदा संगठन की मौजूदा स्थिति और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी. गृह मंत्री अमित शाह उन सुरक्षाबल की टीमों से सीधे संवाद कर सकते हैं जो हाल ही में चले सफल ऑपरेशन का हिस्सा थीं.

Exit mobile version