Vistaar NEWS

CG News: आज 2 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह, बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में होंगे शामिल

Amit Shah

अमित शाह

CG News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रायपुर आएंगे. गृह मंत्री राजधानी से जगदलपुर जाएंगे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही अमित शाह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठ भी करेंगे.

गृह मंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

होम मिनिस्टर अमित शाह के दो दिवसीय प्रवास को लेकर संभावित जानकारी सामने आई है. गृह मंत्री आज रात 10 बजे राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. हवाई अड्डे से सीधे मेफेयर रिसोर्ट के लिए रवाना होंगे, यहीं रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन यानी 13 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे माना एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2.30 बजे जगदलपुर पहुचेंगे. दोपहर 2.45 से शाम 4.45 बजे तक बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद जगदलपुर से ही दिल्ली रवाना होंगे.

खबर में अपडेट जारी है…

Exit mobile version