Vistaar NEWS

आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे अमित शाह, बस्तर दशहरा में होंगे शामिल, नक्सल अभियान की करेंगे समीक्षा

Amit Shah

अमित शाह

CG News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान शाह बस्तर क्षेत्र में आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा महोत्सव में शामिल होंगे. इसके साथ ही नक्सल अभियान की समीक्षा करेंगे.

बस्तर दशहरा में शामिल होंगे अमित शाह

आज केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं. जहां अमित शाह आज रात 8 बजे रायपुर पहुंचेंगे. फिर होटल मेफेयर में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद 4 अक्टूबर को 11 बजे जगदलपुर रवाना होंगे. जहां वे मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद अमित शाह बस्तर दशहरा में शामिल होंगे. इस दौरान CM विष्णु देव साय, डॉ. रमन सिंह मौजूद रहेंगे.

मुरिया दरबार की ऐतिहासिक परंपरा

मुरिया विद्रोह के पश्चात 8 मार्च 1876 से मुरिया दरबार की परंपरा प्रारंभ हुई. यह दरबार जनता और तत्कालीन राजा के बीच सीधे संवाद का प्रमुख माध्यम रहा. उस समय बस्तर के गांवों के प्रमुख मांझी-चालकी अपनी समस्याएं और सुझाव दरबार में रखकर तत्कालीन शासन से समाधान प्राप्त करते थे.

ये भी पढ़ें- आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे अमित शाह, बस्तर दशहरा में होंगे शामिल, नक्सल अभियान की करेंगे समीक्षा

आज स्वतंत्र और लोकतांत्रिक भारत में मुरिया दरबार की परंपरा जनप्रतिनिधियों और लोकतांत्रिक पदों पर आसीन व्यक्तियों तक समस्याएं पहुंचाने का माध्यम बनी हुई है. इस बार यह अवसर और भी विशेष होगा क्योंकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहली बार मुरिया दरबार में उपस्थित होकर मांझी चालकी द्वारा प्रस्तुत समस्याओं और सुझावों को प्रत्यक्ष रूप से सुनेंगे और उनकी गंभीरता को समझेंगे.

Exit mobile version