Vistaar NEWS

CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्य सूचना आयुक्त बने अमिताभ जैन, दो अन्य आयुक्त भी नियुक्त, नोटिफिकेशन जारी

Amitabh Jain

मुख्य सूचना आयुक्त बने अमिताभ जैन

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य सूचना आयोग में अहम नियुक्तियां की हैं. राज्य के पूर्व मुख्य सचिव अमिताभ जैन को मुख्य सूचना आयुक्त का बनाया गया है. इसके साथ ही दो अन्य सूचना आयुक्तों की भी नियुक्ति की गई है. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

राज्यपाल द्वारा किया नियुक्त

राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में लिखा है कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 15 की उपधारा (3) में दी गईं शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर अमिताभ जैन को उनके कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से नियुक्त करता है.

अमिताभ जैन के साथ ही पूर्व आईएएस उमेश कुमार अग्रवाल और शिरीष चंद्र मिश्रा को नियुक्ति दी गई है, दोनों अधिकारियों को सूचना आयुक्त बनाया गया है. सूचना के अधिकार के नियम के तहत मुख्य सूचना आयुक्त की पदावधि, वेतन, भत्ते और सेवा एवं शर्तें होंगी.

कौन है अमिताभ जैन?

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य सचिव साल 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. छत्तीसगढ़ के गठन से पहले वे मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी थे. बाद में उन्होंने छत्तीसगढ़ को चुना. अविभाजित एमपी में उनकी पहली पोस्टिंग जबलपुर में सहायक कलेक्टर को तौर पर 1990 में हुई.

ये भी पढ़ें: CG News: ‘कुलपति ने समाज को शर्मिंदा कर दिया’, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में साहित्यकार से दुर्व्यहार करने पर भूपेश बघेल भी भड़के

साल 1991 से 1993 तक नीमच में एसडीएम पद पर तैनात रहे. इसके बाद सरगुजा के प्रोजेक्ट अधिकारी बनाए गए. ग्वालियर में अतिरिक्त कलेक्टर के तौर पर साल 1994 से 1996 तक रहे. इसके बाद सीईओ बनाए गए. साल 1997 में राजगढ़ के पहली बार कलेक्टर बने. छतरपुर, होशंगाबाद के साथ-साथ रायपुर के कलेक्टर रहे. वित्त, जनसंपर्क, लोक निर्माण, वन, योजना, आबकारी, लोक निर्माण, जेल, परिवहन जैसे विभाग में अहम भूमिका निभाई. अमिताभ जैन के नाम मुख्य सचिव के तौर सबसे लंबा कार्यकाल का रिकॉर्ड है.

Exit mobile version