Vistaar NEWS

रायपुर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में SIR को लेकर हुई अहम बैठक, विपक्ष के विरोध का जवाब देने की दी रणनीतिक ट्रेनिंग

CG SIR

File Image

Chhattisgarh SIR: रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी की SIR को लेकर बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में SIR प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय सह- संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, एस.आई.आर. टोली संयोजक अजय चंद्राकर, प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी, यशवंत जैन, डॉ. नवीन मार्कंडेय सहित प्रदेश पदाधिकारी एवं एस.आई.आर. टोली के सदस्य उपस्थित रहे.

बैठक में SIR को लेकर दिया प्रशिक्षण

बैठक में SIR को लेकर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं को बताया गया कि वे मतदाताओं तक बूथ स्तर पर जाकर SIR की जानकारी पहुंचाएं. इस बैठक में कार्यकर्ताओं को विपक्ष के विरोध का काउंटर करने की रणनीति भी सिखाई गई है.

बीजेपी ने तय किया है कि सोशल मीडिया से लेकर अन्य सभी मोर्चों पर SIR के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी. इसके लिए जिला, मंडल से लेकर बूथ लेवल तक मॉनिटरिंग की जाएगी. SIR प्रोसेस पर पार्टी के प्रशिक्षित कार्यकर्ता लगातार नज़र रखेंगे. इसकी जिम्‍मेदारी जिलाध्यक्ष, BLA और विधायक (MLA) संयुक्त रूप से सुनिश्चित करेंगे और देखेंगे कि SIR प्रोसेस सभी नियमों के तहत सही ढंग से लागू हुआ हो. इसके अलावा, पार्टी सेमिनार, संगोष्ठियों और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से भी बूथ स्तर तक SIR से संबंधित जागरूकता फैलाएगी.

छत्तीसगढ़ समेत देश के 12 राज्‍यों में होगा SIR

देश के 12 राज्यों में दूसरे चरण का SIR यानी विशेष इंटेंसिव रिवीजन शुरू हो रहा है. वहीं, छत्तीसगढ़ में SIR को लेकर भी पूरी तैयारी कर ली गई है. 27 अक्टूबर को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने विशेष इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान उन्होंने बताया कि बिहार में SIR सफल रहा. साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दूसरे फेज का SIR शुरू होगा. इन 12 राज्यों में छत्तीसगढ़ भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh SIR: मतदाता सूची सत्यापन के लिए आज से आपके घर पहुंचेंगे BLO, दिखाने होंगे ये दस्तावेज, वरना…

बता दें कि प्रदेश में कुल 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार मतदाता हैं. इनमें 1 करोड़ 4 लाख 27 हजार 834 पुरुष मतदाता और 1 करोड़ 6 लाख 76 हजार 821 महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं, 736 थर्ड जेंडर मतदाता भी पंजीकृत हैं.

Exit mobile version