Vistaar NEWS

CG Open School Exam 2026: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें फॉर्म भरने की अंतिम तारीख और प्रोसेस

CG Open School Exam 2026

प्रतीकात्मक तस्वीर

CG Open School Exam: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल (CGSOS) रायपुर ने मार्च-अप्रैल 2026 सत्र हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रदेश के ड्रॉपआउट, कामकाजी युवाओं और फेल छात्रों के लिए यह सुनहरा अवसर है, जहां आवेदन कर नियमित बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर पास कर सकेंगे. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के नोटिफिकेशन जारी होते ही छात्र उत्साहित हैं. बता दें, आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो गयी है.

15 जनवरी तक आवेदन का अंतिम मौका

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर के अनुसार, सामान्य शुल्क के साथ आवेदन 1 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक भरे जा सकेंगे. वहीं 15 जनवरी के बाद आवेदन करने पर फीस पर 500 रुपये का विलंब शुल्क देना होगा. विलंब शुल्क के साथ 18 से 25 जनवरी 2026 तक फॉर्म जमा कर आवेदन किया जा सकता है. CGSOS की ओर से छात्रों को सलाह दी गई है कि वे आखिरी तारीख (15 जनवरी) का इंतजार न करें. 1 दिसंबर से फॉर्म भरने शुरू हो रहे हैं, तो जितनी जल्दी हो सके अपने स्टडी सेंटर जाकर फॉर्म भर दें ताकि बाद में कोई दौड़-भाग न करनी पड़े.

कैसे करें आवेदन?

आवेदन के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से फॉर्म भरे जा सकते है. ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए छात्र पास के अध्ययन केंद्र (Study Centre) जाकर ऑफलाइन फॉर्म ले सकते हैं और सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए छात्र CGSOS की आधिकारिक वेबसाइट http://www.sos.cg.nic.in/ पर जाकर कुछ मामूली स्टेप्स फॉलो करके फॉर्म भर सकते है.

ये भी पढ़ें: Mahtari Vandan Yojana KYC: 4.18 लाख महतारियों के लिए जरूरी खबर, तुरंत करा लें ये काम वरना खाते में नहीं आएगी 23वीं किस्त

कौन कर सकेगा आवेदन?

9वीं पास या 10वीं फेल छात्र आवेदन कर हाईस्कूल परीक्षा दे सकेंगे, जबकि 10वीं पास हायर सेकंडरी परीक्षा देने योग्य होंगे. बिना शैक्षणिक योग्यता वाले 14 वर्ष पूरे करने वाले भी आवेदन कर सकेंगे. बता दें परीक्षाएं तीन सत्रों में होती हैं जिसमे मार्च-अप्रैल, अगस्त, नवंबर. यह लचीला सिस्टम लाखों छात्रों को मुख्यधारा जोड़ता है.

Exit mobile version