Vistaar NEWS

Chhattisgarh में स्पेशल एजुकेटर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन, यहां देखे डिटेल

CG News

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. जहां छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने स्पेशल एजुकेटर के महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन पदों के लिए 7 से 13 अक्टूबर तक आवेदन लिए जाएंगे. यह भर्ती योग्यता के आधार पर होगी और इसमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के रिक्त पद शामिल हैं. अधिसूचना के अनुसार कुल 100 पदों पर भर्ती की जाएगी.

स्पेशल एजुकेटर के पदों पर निकली भर्ती

छत्तीसगढ़ में स्पेशल एजुकेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर से शुरू हो रही है. इच्छुक अभ्यर्थी 13 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है, और आवेदन पत्र संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है. आवेदन केवल पंजीकृत डाक या व्यक्तिगत रूप से ही स्वीकार किए जाएंगे.

ऐसे करें आवेदन

बता दें कि स्पेशल एजुकेटरों की नियुक्ति का फैसला हाल ही में आयोजित राज्य कैबिनेट बैठक में लिया गया था. इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने भर्ती प्रक्रिया की तैयारियां शुरू कर दी हैं. लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 100 पदों पर भर्ती की जाएगी.

ये भी पढ़ें- CG News: गरियाबंद में अवैध निर्माण पर प्रशासन का बड़ा एक्शन, 22 दुकानों पर चला बुलडोजर

भर्ती से संबंधित योग्यता, आयु सीमा, आरक्षण नीति, चयन प्रक्रिया और अन्य आवश्यक विवरण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in/ पर उपलब्ध हैं. राज्य सरकार ने सभी पात्र और इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन जमा कर इस अवसर का लाभ उठाएं.

Exit mobile version