CG News: अगर आप राजधानी रायपुर में सड़क नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो सावधान हो जाइए. आपका चालान सीधे मोबाइल पर पहुंच जाएगा. लेकिन अगर आप गाड़ी नहीं भी चला रहे हैं तो भी सावधान हो जाइए, क्योंकि रायपुर यातयात पुलिस की गड़बड़ी सामने आई है. जहां एक कार मालिक जो पिछले एक हफ्ते से रायपुर ही नहीं आया उसका ई-चालान काट कर उसके मोबाइल में भेज दिया गया. गजब की बात तो यह है कि कार में हेलमेट ना पहन कार चलाने का चालान भेजा गया है.
हेलमेट नहीं पहनने पर कार चालक का कटा चालान
दरअसल, पूरा मामला रायपुर के लाभांडी क्षेत्र का है जहां 15 जनवरी को महासमुंद बागबाहरा के रहने वाले विशाल अग्रवाल को 500 रुपए का ई चालान आता है. जिसे देखकर वह अचंभित हो गए हैं. यह चालान कार में हेलमेट न पहनकर चलने के लिए आया है. जबकि उनका विशाल का कहना है कि वो कई हफ्ते से रायपुर गए ही नहीं है. चालान में फोटो दर्शाई गई है उसमें एक व्यक्त बिना हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चला रहा था. ई-चालान में उल्लेख किया गया है कि कार मालिक बगैर हेलमेट कार चला रहा है.
ये भी पढ़ें- CG News: कौन हैं किरण सिंहदेव? जिनपर दूसरी बार BJP ने जताया भरोसा और सौंपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान
यातायात विभाग की गड़बड़ी आई सामने
चालान में गड़बड़ी को लेकर यातायात विभाग का कहना है कि एनपीआर कैमरा में कई बार ऑटो करेक्सन हो जाने की वजह से गलत नंबर रीड कर लेता है. इसी तकनीकी खामी की वजह से कार मालिक के पास ई-चालान पहुंचा. दरअसल CG 06 GU 5409 बुलेट के नंबर को एनपीआर कैमरा के 9 को 0 रीड कर लिया था। इस वजह से कार मालिक के पास चालान पहुंच गया.
यातायात विभाग की गलती का खामियाजा कार मालिक को भुगतना पड़ेगा. भले ही वह जुर्माना से बच जाए, लेकिन उसे चालान ठीक कराने रायपुर आना पड़ेगा. इसके चलते उनका जितना का ई- चालान कटा है, उससे ज्यादा राशि रायपुर आने-जाने पेट्रोल में खर्च करना पड़ेगा.
