Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ के अर्जुन अमित श्रीवास्तव को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने देश के सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय प्रवक्ता

arjun_amit_shrivastava

अर्जुन अमित श्रीवास्तव

CG News: छत्तीसगढ़ के अर्जुन अमित श्रीवास्तव पर एक बार फिर से कांग्रेस ने भरोसा जताते हुए राष्ट्रीय स्तर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. अर्जुन अमित श्रीवास्तव को भारतीय युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रवक्ता/ मीडिया पैनलिस्ट नियुक्त किया गया है. वह देश के सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय प्रवक्ता बन गए हैं. यह घोषणा युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने की है.

युवा कांग्रेस ने जारी की राष्ट्रीय प्रवकताओं की सूची जारी

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने राष्ट्रीय प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के अर्जुन अमित श्रीवास्तव का नाम भी शामिल है. उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता/ मीडिया पैनलिस्ट नियुक्त किया गया है. वह युवा कांग्रेस बिहार के सह-प्रभारी और मध्य प्रदेश के प्रभारी रह चुके हैं.

कौन हैं अर्जुन अमित श्रीवास्तव?

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh को मिली नए साइबर थानों की सौगात, CM साय ने किया लोकार्पण

छत्तीसगढ़ के नेताओं में खुशी की लहर

अर्जुन अमित श्रीवास्तव के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने पर छत्तीसगढ़ के नेताओं में भी खुशी की लहर दौड़ गई है. संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है. साथ ही पूरा भरोसा जताया है कि अर्जुन अमित श्रीवास्तव अपने अनुभव और एनर्जी से संगठन की विचारधारा को मजबूती से आगे बढ़ाएंगे.


Exit mobile version