Vistaar NEWS

विस्तार न्यूज के रिपोर्टर के साथ जंगलों से बाहर निकले हथियारबंद नक्सली, हाथों में तिरंगा पकड़कर लगाए भारत माता के जयकारे

Naxal Surrender

पुरुषोत्तम पात्र(गरियाबंद)

Naxal Surrender: गरियाबंद में एक बार फिर नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है. विस्तार न्यूज के रिपोर्टर पुरुषोत्तम पात्र के साथ गरियाबंद के आखिरी बचे नक्सलियों में 9 कैडर हथियार सहित जंगलों से बाहर निकले. इस दौरान विस्तार न्यूज के रिपोर्टर ने सभी को तिरंगा पकड़ाकर भारत माता की जय के नारे लगवाए.

विस्तार न्यूज के रिपोर्टर ने करवाई बड़े नक्सलियों की वापसी

विस्तार न्यूज के रिपोर्टर पुरुषोत्तम पात्र के साथ गरियाबंद में आखरी बचे 9 नक्सली राजेडेरा से बाहर निकले. इसमें वांटेड बलदेव,अंजू भी शामिल हैं. ये दोनों डीवीसी मेंबर हैं, इन पर 8-8 लाख का इनाम था. बता दें विस्तार न्यूज के रिपोर्टर ने सभी नक्सलियों को तिरंगा पकड़ाकर भारत माता के जयकारे भी लगवाए.

Exit mobile version