Vistaar NEWS

DSP कल्पना वर्मा पर गंभीर आरोप लगाने वाले दीपक टंडन के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, 28 लाख की ठगी का है मामला

deepak_tondon

दीपक टंडन के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी

CG News: छत्तीसगढ़ की लेडी DSP कल्पना वर्मा के खिलाफ लव ट्रैप समेत गंभीर आरोप लगाने वाले कारोबारी दीपक टंडन के खिलाफ कानून ने शिकंजा कसा है. कोरबा जिले के कटघोरा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की कोर्ट ने दीपक टंडन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. पूरा मामला 28 लाख रुपए की ठगी से जुड़ा हुआ है.

जानें पूरा मामला

मामला 28 लाख रुपए के वित्तीय अनियमितता से जुड़ा हुआ है. दीपक टंडन के लगातार गैर-हाजिर रहने के बाद कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया है. इस मामले में कोर्ट ने 12 दिसंबर को दीपक टंडन को पेश होने का निर्देश दिया था, लेकिन नोटिस मिलने के बावजूद वह कोर्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने नहीं पहुंचे. इसके बाद कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया.

28 लाख रुपए की रकम नहीं लौटाने के आरोप

शिकायतकर्ता ने दीपक टंडन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाए कि टंडन ने बड़ी रकम ली लेकिन लौटाई नहीं. बताया जा रहा है कि लंबे समय से यह केस अदालत में लंबित था और जांच में सहयोग न करने के कारण अब कार्रवाई तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें- लव मैरिज का खौफनाक बदला… ससुर ने की बहू की हत्या, शव को सेप्टिक टैंक में दफनाया

बता दें कि DSP कल्पना वर्मा पर लव ट्रैप के आरोप लगे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ चैट और फोटे वायरल हुए और आरोप है कि DSP कल्पना वर्मा ने व्यापारी से कथित लव ट्रैप के जरिए पैसों की वसूली की. इस पूरे मामले में DSP कल्पना वर्मा ने दीपक टंडन पर मनगढ़ंत आरोप लगाने की बात कही है. साथ ही कहा कि दीपक टंडन के पिता के साथ व्यवसायिक रिश्ते हैं. मामले से बचने के लिए दीपक ने साजिश रची है. दीपक टंडन के खिलाफ मानहानि का केस करेंगी.

ये भी पढ़ें- बिना तेल-मसाला बनाएं आंवला का यह सुपर आचार, किचन में रखी सिर्फ ये 2 चीजें बढ़ा देंगी खाने का स्वाद

Exit mobile version