Vistaar NEWS

क्या दीपक बैज ईसाई समाज में हो गए हैं कन्वर्ट? अरविंद नेताम के बयान पर गरमाई सियासत, कांग्रेस नेता बोले- पता कर लें

cg_politics

धर्मांतरण पर सियासत

CG Politics: धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत हमेशा गरमाई रहता है. इस बार राज्य की राजनीतिक गलियों में PCC चीफ दीपक बैज के कंवर्जन को लेकर पारा हाई है. कांग्रेस नेता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और नरसिम्हा राव के कार्यकाल के दौरान मंत्री रहे आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने एक बयान दिया है. उनके बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है. अरविंद नेताम ने एक बयान देते हुए कहा कि उन्हें शक है दीपक बैज ईसाई समाज में कंवर्ट हो गए हैं. इस पर PCC चीफ दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं की उन्हें ही कोई प्रलोभन दिया गया हो.

अरविंद नेताम ने क्या कहा?

नागपुर में आयोजित RSS कार्यकर्ता विकास वर्ग के समापन समारोह से लौटे कांग्रेस नेता अरविंद नेताम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा- ‘ संघ से मेरा बहुत ज्यादा अट्रैक्शन नहीं रहा, लेकिन संघ धर्मांतरण के क्षेत्र में काम कर रहा है. संघ और आदिवासी समाज के बीच वैचारिक चर्चा हो. मंच पर जितने भी मुद्दा उठाए गए संघ प्रमुख ने उनके जवाब दिए. मैं दीपक बैज से एक बात जानना चाहता हूं कि कहीं वे ईसाई धर्म में कंवर्ट तो नहीं हुए? धर्मांतरण को लेकर कांग्रेस की नीति क्या है बताएं. धर्मांतरण को लेकर संघ की नीति स्पष्ट है. मैं RSS के अनुशासन से प्रभावित हुआ.’

PCC चीफ दीपक बैज ने किया पलटवार

अरविंद नेताम के इस बयान पर PCC चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा- ‘ये तो उनको (अरविंद नेताम) पता लगाना चाहिए, ये उनकी जिम्मेदारी है. मैं आदिवासी हूं. क्या हूं और क्या कर रहा हूं, कहाx ज्वाइन किया ये उनकी जवाबदारी है. RSS मुख्यालय जाकर अगर वे RSS की भाषा बोलेंगे तो इसमें मेरी क्या गलती. कहीं ऐसा तो नहीं की उन्हें ही कोई प्रलोभन दिया गया हो. एक समय में वे हित की बात करते थे, लेकिन अब वे रास्ते से भटक चुके हैं.’

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Cabinet में चार नए मंत्रियों को मिलेगी जगह? मंत्रिमंडल विस्तार पर CM साय ने दिया बयान

मंत्री केदार कश्यप ने दिया बयान

दीपक बैज को लेकर कांग्रेस नेता अरविंद नेताम के बयान पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि दीपक बैज कंवर्ट हुए या नहीं वे खुद बताएंगे. दीपक बैज का वक्तव्य बताता है वे मत्तांतरण हो गए हैं. कांग्रेस विधायकों ने धर्मांतरण कराने वालों का समर्थन किया है. कांग्रेस आदिवासी संस्कृति के खिलाफ बात करती है.

Exit mobile version