Vistaar NEWS

Akshaya Tritiya 2025: आज अक्षय तृतीया पर कब खरीदें सोना, जानें इसका शुभ मुहूर्त

Akshaya Tritiya 2025

सोना

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. आज यहीं तिथि है. हिंदू धर्म में आज का दिन किसी भी शुभ कार्य के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है. आज दिन न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से बल्कि आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है. अक्षय तृतीया का पर्व समृद्धि, सौभाग्य और पुण्य का प्रतीक है.

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का महत्व

अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने की परंपरा अत्यंत प्राचीन है. मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती और परिवार पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. सोना खरीदने को शुभता, समृद्धि और स्थायित्व का प्रतीक माना गया है.

ये भी पढ़ें- गर्मी में घूमने का मन है? पहलगाम से भी सुंदर है हिमाचल की यह जगह

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. पंचांग के अनुसार, इस साल 30 अप्रैल को सुबह 5:41 मिनट से दोपहर 2:12 मिनट तक सोना खरीदने का सबसे अच्छा समय रहेगा. कुल अवधि 08 घंटे 30 मिनट की है.

अक्षय तृतीया पर पूजा का शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया पर इस साल पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 41 मिनट पर शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक है. इस समायावधि में मां लक्ष्मी का पूजन किया जा सकता है.

Exit mobile version