Vistaar NEWS

60 हजार का चश्मा और 2 लाख की जैकेट पहनने पर क्या बोले बाबा बागेश्वर?

bageshwar_baba

बाबा बागेश्वर से खास बातचीत

Baba Bageshwar Exclusive Interview: बागेश्वर धाम के पीठाधीश और प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रायपुर पहुंचे. यहां विस्तार न्यूज के एडिटर-इन-चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी के साथ खास बातचीत करते हुए उन्होंने हर सवाल पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने 60 हजार का चश्मा और 2 लाख की जैकेट पहनने समेत VVIP होने के सवाल का जवाब दिया. इसके साथ ही साथ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके गांव पहुंचे तब के किस्से के बारे में भी बात की.

60 हजार का चश्मा और 2 लाख की जैकेट पर क्या बोले बाबा?

जब बागेश्वर बाबा से पूछा गया कि अब आप बहुत बड़े हो गए हैं. 60 हजार का चश्मा और 1-2 लाख की जैकेट पहनने लगे हैं. अब VIP-VVIP हो गए हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- ‘हम आदमी वही हैं. आपकी दृष्टि बहुत बड़ी हो गई है. हमारी औकात जो कल थी वही आज है. भगवान करें आपके मुंह में घी शक्कर हो. हम ऐसे ही चलते रहें और लोग ऐसे ही जलते रहें.’

‘मुझे प्लेन से ले जाना भक्तों की श्रद्धा’

जब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से पूछा गया कि अब बाबा बागेश्वर प्लेन से नीचे नहीं चलते हैं. इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा-‘प्लेन हो या पैदल हमें सिर्फ चलना है. हम बैलगाड़ी और पैदल से भी चले हैं. मुझे प्लेन से ले जाना भक्तों की श्रद्धा. श्रद्धा को दुत्कारना मेरे लिए अपराध है. हम प्लेन रख नहीं सकते पर चल सकते हैं. ये तो आपकी श्रद्धा है. जो हमें जैसे बुलाता है हम वैसे पहुंचते हैं.’

Exit mobile version