Bageshwar Baba: बागेश्वर धाम के पीठाधीश और प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे. वह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक यज्ञ में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान बागेश्वर बाबा ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के बस्तर और जशपुर में धर्मांतरण का खतरा है. आने वाले समय में वह जशपुर स्थित एशिया की सबसे बड़ी चर्च के सामने कथा करेंगे. साथ ही उन्होंने देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात भी कही.
‘छत्तीसगढ़ की भूमि अद्भुत है’
बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूमि अद्भुत है. प्रभु श्री राम का ननिहाल है. यहां आकर प्रसन्नता हुई. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह छत्तीसगढ़ में पदयात्रा निकालेंगे. संतों का कमंडल बागेश्वर धाम से निकलेगा. इसके लिए उन्होंने प्लान बना दिया है.
धर्मांतरण पर बागेश्वर बाबा का बड़ा बयान
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत में सबसे ज्यादा धर्मांतरण का खतरा छत्तीसगढ़ के बस्तर और जशपुर में है. आगामी समय में वह जशपुर में कथा करेंगे. वहां एशिया का दूसरे सबसे बड़ा चर्च है. उसके ठीक सामने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा.
छत्तीसगढ़ | जशपुर की चर्च के सामने कथा करेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, 7 नवंबर से दिल्ली से वृंदावन तक करेंगे पदयात्रा#Chhattisgarh #bageshwardham #DhirendraKrishnaShastri #VistaarNews pic.twitter.com/Vo5g0GzNOP
— Vistaar News (@VistaarNews) June 2, 2025
‘CM साय-गृह मंत्री को साधुवाद’
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जवानों को मिल रही सफलता को लेकर भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बयान दिया. उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ बस्तर क्षेत्र में अभियान चला. CM विष्णु देव साय, गृह मंत्री विजय शर्मा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इसके लिए साधुवाद. उन्होंने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि भारत को भारत रहने दें. मूलधारा में आकर भारत की परंपरा के साथ चलें ताकि विदेशी ताकतों से लड़ सकें. भारत को अखंड बनाया जा सकें.
7 नवंबर से पदयात्रा
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि वह 7 नवंबर से दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा करेंगे. उन्होंने कहा कि एकजुट होकर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है.
