Vistaar NEWS

Balod: ईंट भट्टी में बड़ा हादसा, पानी टंकी की दीवार ढहने से 2 महिलाओं की मौत, मासूम की हालत नाजुक

brick

ईंट भट्टी (फाइल इमेज)

Balod News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां चिखली डैम के किनारे स्थित एक ईंट भट्टी में पानी की टंकी की दीवार ढह गई. दीवार की चपेट में आने की वजह से दो महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि एक मासूम की हालत गंभीर है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घायल मासूम बच्ची को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

पानी टंकी के पास नहाने के दौरान हादसा

पूरी घटना डौंडी थाना इलाके की है. यहां चिखली डैम किनारे स्थित एक ईंट भट्टी में मौजूद पानी टंकी के पास लोग नहा रहे थे. इस दौरान अचानक पानी टंकी की दीवार भरभराकर ढह गई. इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक मासूम बच्ची घायल हो गई है. मासूम बच्ची को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल उसका इलाज जारी है.

मौके पर मची अफरा-तफरी

पानी टंकी की दीवार ढहते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में जिन दो महिलाओं की मौत हुई है वह ईंट भट्टी में काम करने के लिए आई थीं. मृतक महिलाएं बलौदाबाजार की रहने वाली बताई जा रही हैं. मृतक महिलाओं की पहचान चंद्रकला पति निंद कुमार (45 साल) और आशा बारले पति सूरज बारले (29 साल) के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के 180 गांवों में पहुंचना हुआ आसान, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए भी दौड़ेंगी बसें

घटना की जानकारी मिलते ही दल्लीराजहरा पुलिस थाने से टीम मौके पर पहुंची और मामले क जांच शुरू की. जानकारी के मुताबिक भट्टी में काम करने आई महिलाएं पानी की टंकी के नीचे नहाने बैठी थीं. उसी समय पानी की टंकी की दीवार टूट कर महिलाओं के ऊपर गिर गई.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Tourism: ठंड में पहाड़ की सैर के लिए बेस्ट है छत्तीसगढ़ की ये जगह, खूबसूरत घाटी मोह लेगी मन

Exit mobile version