Vistaar NEWS

Balod: ससुराल के बाहर धरना दे रही बहुओं पर ही हो गई कार्रवाई, दोनों को लाया गया सखी सेंटर

CG News

दो बहुओं को पहुंचाया सखी सेंटर

CG News: बालोद जिले के झलमला में तहसीलदार पति के घर के बाहर भूख हड़ताल में बैठी रेणु गुप्ता और उसकी जेठानी को पुलिस ने जबरन उठाकर सखी सेंटर पहुंचा दिया.

धरना दे रही बहुओं पर हो गई कार्रवाई

बालोद तहसीलादर ने बताया कि दोनों बहुएं और आरोपी तहसीलदार और उनके सास ससुर के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. कार्रवाई करने पहुंचे तहसीलदार ने कहा कि इनका विवाद उच्च न्यायालय में चल रहा है. सुनवाई के दौरान आने वाले दिनों में पेशी भी होनी है.

6 दिन से धरने पर बैठी थी बहूएं

दरअसल बालोद जिले के झलमला गांव में अपने सुसराल के सामने छह दिनों से बैठी दो बहुओं को तहसीलदार और पुलिस की टीम ने देर शाम बल पूर्वक उठाकर सखी सेंटर लाया. जहां दोनों महिलाओं के अलावा तहसीलदार राहुल गुप्ता, मत्स्य विभाग बालोद के सहायक संचालक एस सी गुप्ता और उनकी पत्नी पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की.

ये भी पढ़ें- Durg: कुएं में कपड़े से बंधी मिली दो लाशें, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

ससुराल वालों का पक्ष लेते नजर आई पुलिस

पुलिस की इस कार्यवाही पर भी प्रशासन तहसीलदार और मत्स्य विभाग के अधिकारी के पक्ष लेते नजर आई. तहसीलदार राहुल गुप्ता ने अपनी पत्नी रेणु गुप्ता को अपने साथ रखने से इनकार कर दिया. वहीं वंदना के पति की गैरमौजूदगी में मामला खत्म कर दिया गया, जबकि तीन माह पहले से रोहित की पत्नी ने अपने पति की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई है, लेकिन उसे तलाशने के लिए पुलिस अब तक कोई कार्यवाही नहीं की. बल्कि पूरी कार्यवाही के दौरान तहसीलदार, मत्स्य अधिकारी और उनकी पत्नी को जमानत मुचलके में रिहा कर दिया गया तो वहीं वंदना और रेणु के लिए बाकायदा जमीन के पट्टे की डिमांड की गई….और जमीन का पट्टा लाने पर उन्हें छोड़ा गया….तहसीलदार से सवाल खड़े करने पर वह पुलिस प्रशासन पर जवाबदेही मढ़ते नजर आए.

Exit mobile version