Vistaar NEWS

CG News: कोल्ड ड्रिंक की बॉटल में शराब, स्कूल में प्रिंसिपल ने छलकाए जाम, VIDEO वायरल

balod_viral

कोल्ड ड्रिंक की बॉटल में शराब

CG News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक प्रधान पाठक स्कूल के अंदर कोल्ड ड्रिंक की बॉटल में शराब भरकर जाम छलकाते नजर आ रहे हैं. मामला शासकीय प्राथमिक स्कूल चिपरा का है. यहां प्रधान पाठक सरजू राम ठाकुर स्कूल में शराब पीते पकड़ाए गए हैं, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

कोल्ड ड्रिंक की बॉटल में छलकाए जाम

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शासकीय प्राथमिक स्कूल चिपरा के प्रधान पाठक सरजू राम ठाकुर शराब के नशे में स्कूल पहुंचे. इतना ही नहीं उन्होंने शराब पीने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. वह कोल्ड ड्रिंक की बोतल में शराब मिलाकर स्कूल लाए और सभी के सामने इसे पी रहे थे. कुछ देर बाद जब वे नशे में अनियंत्रित हो गए तब पूरे मामले का खुलासा हुआ.

पहले भी स्कूल में शराब पीते पकड़े गए

ऐसा पहली बार नहीं है जब प्रधान पाठक सरजू राम ठाकुर स्कूल में शराब के नशे में चूर मिले हों. इससे पहले तीन बार वह स्कूल में शराब पीते पकड़े गए थे, लेकिन एक बार भी उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया.

शिक्षा अधिकारी से शिकायत

प्रधान पाठक सरजू राम ठाकुर के खिलाफ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को शिकायत दर्ज कराई गई है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- DPS का अजब-गजब फरमान: छात्र की डायरी में लिखा- चेंज शूज, ओनली Adidas एंड Puma अलाउड

प्रधान पाठक का बयान

जब प्रधान पाठक को नशे में पकड़ा गया तो उन्होंने सफाई दी कि उन्होंने शराब नहीं पी और वे रिटायर हो चुके हैं. वायरल वीडियो में वे नशे में धुत दिख रहे हैं और सही से जवाब नहीं दे पा रहे.

Exit mobile version