Vistaar NEWS

बलौदाबाजार: पुरानी रंजिश बनी ‘हिंसा’, युवक को कुल्हाड़ी से काटा, पुलिस को 4 घंटे तक रोका और किया पथराव

balodabazar

बलौदाबाजार में बवाल

Balodabazar: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर हंगामा हुआ. हत्या के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव किया, जिससे पुलिस की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. इसके बाद गांव को छावनी में बदल दिया गया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

हिंसा बनी पुरानी रंजिश

मामला कसडोल थाना क्षेत्र के झबड़ी और मड़कड़ा गांवों का है. पुरानी रंजिश के चलते दोनों गांवों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस दौरान धारदार हथियार से एक युवक की हत्या कर दी गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानें पूरा मामला

झबड़ी गांव का त्रिलोकचंद कौशिक उर्फ नानू अपने दोस्त के साथ मड़कड़ा गांव से गुजर रहा था. तभी पुरानी रंजिश के चलते मड़कड़ा के लक्की केवट और अजय केवट ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. त्रिलोकचंद की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रायपुर रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि मृतक कुछ दिन पहले मड़कड़ा गांव के युवकों के साथ मारपीट में शामिल था, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज थी. इसी रंजिश में उस पर जानलेवा हमला किया गया.

ये भी पढ़ें- 3200 करोड़ का शराब घोटाला: CBI के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्व CM भूपेश बघेल, अग्रिम जमानत की लगाई याचिका

पुलिस पर हमला

घटना के बाद कसडोल पुलिस आरोपियों को पकड़ने मड़कड़ा गांव पहुंची, जहां ग्रामीणों ने पुलिस को चौराहे पर घेर लिया और पथराव शुरू कर दिया. हालात बिगड़ने पर बलौदा बाजार एएसपी अभिषेक सिंह और कसडोल एसडीएम मौके पर पहुंचे. पथराव में एसडीएम और एसडीओपी के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

आरोपियों की गिरफ्तारी, तनाव बरकरार

कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपियों अजय केवट और लक्की केवट को गिरफ्तार कर लिया. दोनों गांवों में तनाव का माहौल है. सुरक्षा के लिए कसडोल थाना क्षेत्र में 200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. मृतक का पोस्टमॉर्टम भारी पुलिस सुरक्षा में कराया गया.

Exit mobile version