CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में 18 जनवरी को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर बलरामपुर सीमा से सटे ओरसा घाटी इलाके में एक यात्री बस पलट गई. इस हादसे में 10 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुख प्रकट किया है. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए सहायता राशि का ऐलान किया है.
बलरामपुर बस हादसे पर CM साय ने जताया शोक
CM विष्णु देव साय ने बलरामपुर बस एक्सीडेंट पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने इस हृदयविदारक हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ शासन पीड़ित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस दुर्घटना में मृत 10 व्यक्तियों के परिजनों को 5 लाख रुपए और घायल व्यक्तियों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. यह सहायता राशि प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही तत्काल राहत एवं बीमा आदि से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त होगी.
सहायता राशि का ऐलान
CM विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘कल बलरामपुर के पास हुई बस दुर्घटना अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है. इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. शोक की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ शासन पीड़ित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है. राज्य सरकार द्वारा इस दुर्घटना में मृत 10 व्यक्तियों के परिजनों को 5 लाख तथा घायल व्यक्तियों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. यह सहायता राशि प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही तत्काल राहत एवं बीमा आदि से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त होगी.’
कल बलरामपुर के पास हुई बस दुर्घटना अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ हैं। शोक की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ शासन पीड़ित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 19, 2026
राज्य सरकार द्वारा इस दुर्घटना में मृत 10…
उन्होंने आगे लिखा- ‘प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी न हो और सड़क सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए. भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए हरसंभव और प्रभावी उपाय सुनिश्चित किए जाएं.’
मुख्य़मंत्री विष्णु देव साय ने आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.
