Vistaar NEWS

Balrampur: ट्रक से 6 करोड़ के गांजा की तस्करी, नए साल से पहले ओडिशा से यूपी भेजी जा रही थी खेप

CG News

Balrampur: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां पर पुलिस ने रात में 6 करोड़ रुपए का गांजा जब्त किया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया. बताया गया कि आरोपी ट्रक में भूसा लोड कर उत्तर प्रदेश जा रहे थे और भूसा के नीचे गांजा की पेटियों को छिपाकर इसकी तस्करी की जा रही थी.

ट्रक से 6 करोड़ के गांजा की तस्करी

इसकी सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली थी और पुलिस घेराबंदी कर पहले से ही बसंतपुर थाना क्षेत्र के धनवार बैरियर पर खड़ी थी, जैसे ही ट्रक पहुंचा, पुलिस ने ट्रक को रोक लिया और उसके चालक से पूछताछ शुरू किया गया, चालक ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन जब पुलिस ने ट्रक को खोलकर देखा तो भूसा के नीचे गांजा छुपाया गया था, पूछताछ से पता चला कि यह गांजा उड़ीसा से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था और नए साल में गांजा की अधिक डिमांड होने की वजह से इसे उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में खपाया जाता.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांजा की कीमत जहां 6 करोड़ रुपए है. वहीं गांजा का वजन 12 क्विंटल के करीब बताया गया है. बता दें कि अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस इस पूरे गिरोह के तह तक जाने के लिए काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- CG Employees Strike: आज से 3 दिन की हड़ताल पर जाएंगे छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी, दफ्तरों के कामकाज पर पड़ेगा असर

नए साल से पहले ओडिशा से यूपी भेजी जा रही थी खेप

2025 में पहली बार बलरामपुर जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ इतनी बड़ी कार्यवाही की है हालांकि बसंतपुर पुलिस थाना क्षेत्र में उड़ीसा से उत्तर प्रदेश गांजा तस्करी करने के कई मामले पकड़े गए हैं. अधिकतर मामले पिकअप वाहन और दूसरे अन्य माल वाहक वाहनों के अलावा कार से भी गांजा तस्करी का खुलासा हो चुका है लेकिन सवाल इस बात पर उठ रहा है कि आखिर उड़ीसा से गांजा जब निकलता है. तब छत्तीसगढ़ के चार जिलों को क्रॉस करते हुए इस इलाके में पहुंचता है लेकिन इससे पहले किसी भी थाना क्षेत्र में पुलिस तस्करों को नहीं पकड़ पाती है और बड़े खेप इसी इलाके में अक्सर पकड़े जाते हैं.

Exit mobile version