Vistaar NEWS

Balrampur: एक तो बारिश ऊपर से खराब सड़क… ट्रक का पट्ट टूटने से हाईवे पर लगा लंबा जाम, लोग हुए परेशान

Balrampur

हाइवे पर लगा जाम

Balrampur: बलरामपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में खराब सड़क की वजह से देर रात माललोड ट्रक के ब्रेकडाउन होने की वजह से लंबा जाम लग गया. राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में जाम लगने से लोग बड़ी संख्या में यात्री बस सहित छोटे-बड़े वाहन फंसे रहे.

वहीं झमाझम बारिश और रात के अंधेरे की वजह से जाम में फंसे लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ा. इसके बाद मौके पर पहुंची यातायात विभाग की हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों जाम से राहत दिलाई.

खबर में अपडेट जारी है…

Exit mobile version