Vistaar NEWS

तातापानी महोत्सव में शामिल हुए CM विष्णुदेव साय, बच्चों के साथ उड़ाई पतंग, सरकार हर साल फेस्टिवल के लिए देगी 25 लाख रुपये

balrampur tatapani Mahotsav cm vishnudeo sai government will fund 25 laks every year

तातापानी महोत्सव में शामिल हुए सीएम विष्णुदेव साय

Tatapani Mahotsav: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को बलरामपुर जिले के तातापानी में तातापानी महोत्सव का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा किया है कि अब इस महोत्सव के लिए हर साल सरकार 25 लाख रुपए देगी ताकि और भव्यता के साथ इसका आयोजन हो सके.

सीएम ने महोत्सव में की शिरकत

बलरामपुर जिले के लिए आज का दिन ऐतिहासिक और उत्सवपूर्ण रहा. मुख्यमंत्री के बलरामपुर आगमन पर विश्वप्रसिद्ध तातापानी महोत्सव का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला. तातापानी पहुंचते ही पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मुख्यमंत्री का जोरदार आत्मीय स्वागत किया गया. कार्यक्रम में मंत्री रामविचार नेताम, लक्ष्मी राजवाड़े, सरगुजा सांसद चिंतामणि सहित जनप्रतिनिधि और विधायक मौजूद रहे.

सीएम ने बच्चों के साथ उड़ाई पतंग

मुख्यमंत्री ने तातापानी में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की और आशीर्वाद लिया. महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री बच्चों के साथ पतंग उड़ाते नजर आए. तिल-गुड़ का स्वाद लेकर मकर संक्रांति की परंपरा को भी निभाया. मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 200 जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया. विभिन्न विभागों के बनाए गए स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए मिट्टी के पात्र बनाने वाले चरखे पर भी हाथ आजमाया.

ये भी पढ़ें: Raipur: दो दिवसीय ‘राजा मोरध्वज आरंग महोत्सव’ का कल होगा शुभारंभ, सुनील सोनी-कुमार विश्वास बांधेंगे समां

667 करोड़ के 211 विकास कार्यों का लोकार्पण

विकास की दिशा में बड़ी सौगात देते हुए मुख्यमंत्री ने जिले में 667 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 211 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इससे क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के साथ-साथ विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है. कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने महिला ट्रांजिट भवन, इनडोर स्टेडियम, पंजीयक भवन तथा तातापानी महोत्सव के लिए प्रतिवर्ष 25 लाख रुपये की मांग रखी, जिसे मुख्यमंत्री ने मंच से ही पूरा करने की घोषणा की. इस घोषणा से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई.

Exit mobile version