Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़: प्री-वेडिंग शूट पर बैन का ऐलान, जानें क्यों लिया गया ये बड़ा फैसला

sahu_samaj_ban_pre_wedding_shoot

प्री-वेडिंग शूट पर बैन

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में प्री-वेडिंग फोटोशूट को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. साहू समाज ने प्रदेश में समाज के लोगों के लिए प्री-वेडिंग शूट पर बैन लगा दिया है. यह फैसला समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नीरेंद्र साहू की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया है. इस बैठक में प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष शामिल हुए, जिसमें फैसला लिए जाने के बाद ऐलान किया गया कि अब प्री-वेडिंग शूट पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. यग फैसला फिजूलखर्ची और दिखावे की प्रवृत्ति पर भी रोक लगाने के लिए लिया गया है.

प्री-वेडिंग शूट पर बैन का ऐलान

छत्तीसगढ़ में साहू समाज ने प्री-वेडिंग शूट को फिजूलखर्ची और दिखावे की प्रवृत्ति बताते हुए इस पर पूर्णत: प्रतिबंध का ऐलान किया है. छत्तीसगढ़ साहू समाज के संयुक्त सचिव प्रदीप साहू ने कहा कि समाजहित में बड़ा और निर्णायक फैसला लिया गया है. जो परंपराएं समाज को कमजोर करती हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि साहू समाज सदैव सादगी, संस्कार और सामाजिक समरसता का प्रतीक रहा है. इस फैसले के माध्यम से समाज को पुन: अपनी मूल संस्कृति की ओर लौटाने का संकल्प लिया गया है. वहीं, इस बैठक के बाद कहा गया कि समाज के बच्चों और युवाओं के लिए संस्कार शिविर आयोजित कर अपनी परंपराओं से जुड़े रहने की सीख दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- बलरामपुर बस हादसे पर CM साय ने जताया शोक, सभी 10 मृतकों के परिजानों और घायलों के लिए किया सहायता राशि का ऐलान

OBC वर्ग में सबसे ज्यादा साहू समाज की जनसंख्या

बता दें कि छत्तीसगढ़ में OBC वर्ग में सबसे ज्यादा साहू समाज की जनसंख्या है. इस बैठक के दौरान लिए गए फैसलों को लेकर प्रदेश साहू संघ ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति से इसका सम्मान करने, पालन करने और समाजहित में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील भी की है.

Exit mobile version