Vistaar NEWS

CG News: छत्तीसगढ़ की ये जगह पर्यटकों के लिए है नया हॉटस्पॉट, शांत झीलों में मिलता है बैम्बू राफ्टिंग का मजा

Bamboo Rafting

बैंबू राफ्टिंग

CG Tourism: छत्तीसगढ़ दिन पर दिन पर्यटन एडवेंचर और इको टूरिज्म की दिशा में आगे बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में बलौदाबाजार के बारनवापारा अभयारण्य में स्थित हरेली इको रिजॉर्ट नेचर लवर्स के लिए नया हॉटस्पॉट बनकर उभर रहा है. छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की पहल पर टूरिस्‍ट यहां बैंबू राफ्टिंग, कयाकिंग और जंगल सफारी का अनुभव ले रहें है.  

छत्तीसगढ़ का नया बैंबू राफ्टिंग स्‍पॉट

बैंबू राफ्टिंग का नाम सुनते ही छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र का जिक्र जरूर होता है. बस्तर क्षेत्र में होने वाली बैंबू राफ्टिंग का अनुभव पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है. वहीं बस्‍तर के बाद अब बलौदाबाजार का हरेली इको रिजॉर्ट छत्तीसगढ़ का दूसरा बैंबू राफ्टिंग स्थल बनता जा रहा है. यहां बैंबू राफ्टिंग की शुरुआत फरवरी 2025 में हुई थी. घने जंगलों के बीच स्थित शांत प्राकृतिक झील में बैंबू राफ्टिंग पर्यटकों को एक अनूठा अनुभव देती है. यह गतिविधि पूरी तरह इको फ्रेंडली है और पर्यावरण के साथ सामंजस्य बनाकर संचालित की जा रही है.

छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अनुराधा दुबे ने बताया कि बस्तर में बैंबू राफ्टिंग की सफलता के बाद बलौदाबाजार के हरेली इको रिजॉर्ट में बैंबू राफ्टिंग और कयाकिंग किया जा रहा है. यहां बांस से बनी नावों पर सवार होकर पर्यटक सुकून और रोमांच का अनोखा संगम महसूस करते हैं. चारों ओर हरियाली, पक्षियों की आवाजें और जंगल की ठंडी हवा इस अनुभव को और खास बना देती हैं.

कयाकिंग और जंगल सफारी का भी रोमांच

यहां बैंबू राफ्टिंग के साथ-साथ कयाकिंग (Kayaking) की भी सुविधा उपलब्ध है. यहां की शांत झीलों में पैडलिंग करते हुए चक्कर लगाना पर्यटकों को खासा लुभा रहा है. इतना ही नहीं पर्यटकों को पास ही स्थित बारनवापारा अभ्यारण्य में जंगल सफारी का अनुभव भी मिलता है. उन्हें हिरण, नीलगाय, जंगली सूअर और विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों को प्राकृतिक वातावरण में देखने का मौका मिलता है.

ये भी पढ़ें: पहाड़ों से लेकर खूबसुरत झरनों तक…ये है कांकेर के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन, यहां देखे नाम

छत्तीसगढ़ी संस्कृति और प्रकृति का अनुभव

ये जगह केवल एडवेंचर का केंद्र नहीं है, बल्कि पर्यटकों को छत्तीसगढ़ी संस्कृति और जीवनशैली को करीब से देखने का अवसर भी देती है. स्थानीय खानपान, ग्रामीण परिवेश और लोगों की सादगी यहां आने वालों को खासा प्रभावित करती है.

Exit mobile version