Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ में लाल आतंक अब अपनी आखरी सांसे गिन रहा है. इसी बीच सुकमा के गोगुंडा क्षेत्र में सक्रिय 29 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. इससे दरभा डिवीजन के आम्र्ड कैडर माओवादियों के साथ-साथ अब उनका सपोर्ट सिस्टम भी ध्वस्त हो गया है.
सुरक्षा कैंप की स्थापित होने के बाद आया बदलाव
गोगुंडा क्षेत्र में सुरक्षा कैंप की स्थापना के बाद क्षेत्र में बदलाव आया है. नक्सल गतिविधियों लगातार बढ़ी सुरक्षाबलों की मौजूदगी, विकास कार्यों में तेजी और शासन की पुनर्वास नीति ने नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित किया है. आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली लंबे समय से दरभा और केरलापाल एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय थे और विभिन्न नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे हैं.
खबर में अपडेट जारी है…
