Vistaar NEWS

बस्तर इन्वेस्टर कनेक्ट: नक्सलियों के गढ़ में खुलेंगे उद्योग और रोजगार के द्वार, 200 से ज्यादा निवेशक होंगे शामिल

cm_vishnu_deo_sai

CM विष्णु देव साय

CG News: CM विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का वाणिज्य एवं उद्योग विभाग आज यानि 11 सितंबर से ‘बस्तर इन्वेस्टर कनेक्ट’ का आयोजन करने जा रहा है.

बस्तर इन्वेस्टर कनेक्ट का होगा आयोजन

बस्तर में “इन्वेस्टर कनेक्ट” के होने से वहां निवेश संभावनाएं और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. 1000 करोड़ से ज्यादा निवेश करने वाली परियोजनाओं को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा. इस कार्यक्रम में 200 से ज्यादा निवेशक और उद्योगपति शामिल होंगे.

नक्सलियों के गढ़ में खुलेंगे उद्योग और रोजगार के द्वार

इसमें पर्यटन प्रोजेक्ट्स पर 45% तक सब्सिडी मिलेगी, एससी/एसटी और नक्सल प्रभावित परिवारों को अतिरिक्त 10% सब्सिडी इसके अलावा आत्मसमर्पित नक्सलियों को रोजगार देने पर वेतन पर 40% सब्सिडी मिलेगी. इससे पहले ये दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, रायपुर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टोक्यो, ओसाका और सियोल में सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है.

इन आयोजनों के माध्यम से नवंबर 2024 से अब तक 6.65 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. राज्य सरकार अब छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट के माध्यम से निवेश संभावनाओं को बस्तर तक ले जा रही है, जो प्रदेश के सबसे गतिशील और संभावनाशील क्षेत्रों में से एक है.

Exit mobile version