Vistaar NEWS

‘जांगला मॉडल कॉलोनी का उद्घाटन प्रधानमंत्री करें’, PM मोदी के बर्थडे पर बस्तर के ग्रामीणों की खास मांग

jangla_village

बस्तर के ग्रामीणों की PM मोदी से खास मांग

PM Modi 75th Birthday (रौनक शिवहरे, बीजापुर): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके बर्थडे पर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बस्तर के ग्रामीणों ने बधाई दी है. साथ ही एक खास मांग भी की है. बीजापुर जिले के ग्रामीणों ने PM मोदी को जांगला गांव आने का बुलावा दिया है. साथ ही जांगला मॉडल कॉलोनी के उद्घाटन करने की मांग की है.

2018 में पहुंचे PM मोदी तो शुरू हुआ विकास

बस्तर के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही खास बुलावा भी दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब साल 2018 में नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के जांगला गांव पहुंचे थे, तब यहां विकास का सिलसिला शुरू हुआ था. 7 साल बाद अब जांगला मॉडल कॉलोनी बनकर तैयार हो गई है. ऐसे में ग्रामीण चाहते हैं कि इसका उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री करें.

जांगला पंचायत

जांगला पंचायत छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में हैं. साल 2018 में यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई योजनाओं की नींव रखी थी. यहीं से आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत हुई थी.
इसके अलावा SBI शाखा, ग्रामीण हाट-बाजार और ‘मां सिंदरी मुसरी आवास नगर’ कॉलोनी भी इसी दिन शुरू हुई थी.’

ये भी पढ़ें- Naxalites Declared Ceasefire: नक्सलियों के हथियार डालने का पत्र वायरल, गृह मंत्री विजय शर्मा ने कही जांच की बात

100 परिवारों के लिए आधुनिक कॉलोनी तैयार

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जांगाला पंचायत में 100 परिवारों के लिए आधुनिक कॉलोनी बनाई गई है. साथ ही यहां स्वास्थ्य केंद्र, बैंक-ATM, नल-जल योजना, मॉडल आंगनबाड़ी, आत्मानंद अंग्रेजr माध्यम स्कूल, पुलिस थाना, पार्क, नर्सरी और लघु वनोपज संग्रहण केंद्र- जैसी सुविधाएं अब यहां मौजूद हैं. जांगला आज आदिवासी अंचल में मॉडल ग्राम बन चुका है.’

बस्तर के ग्रामीणों की खास मांग

अब कॉलोनी बनकर तैयार होने के बाद प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जांगला के ग्रामीणों ने उन्हें बधाई देते हुए एक खास निवेदन किया है. ग्रामीण चाहते हैं कि जिस कॉलोनी का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने खुद किया था, उसका उद्घाटन भी उनके हाथों से ही हो.’

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी खबर, नक्सलियों ने की युद्धविराम की घोषणा, पहली बार की हथियार छोड़ने की बात

Exit mobile version