Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ में खेलों को मिलेगा बढ़ावा, BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की CM साय से मुलाकात

bcci_cm_sai

BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की CM साय से मुलाकात

CG News: छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है. खेल जगत में प्रदेश में विकास होने वाला है. इसे लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और CM विष्णु देव साय के बीच चर्चा हुई. दिल्ली दौरे के दौरान BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला CM साय से मिलने के लिए छत्तीसगढ़ सदन पहुंचे.

खेलों के विकास को लेकर चर्चा

छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने छत्तीसगढ़ सदन में CM विष्णु देव से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ में खेलों के विकास, केंद्र–राज्य समन्वय और युवाओं को प्रोत्साहित करने संबंधी विषयों पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि उनके अनुभव से देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ को भी लाभ मिलेगा. वहीं, सांसद शुक्ला ने राज्य में खेल अधोसंरचना को मजबूत करने में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.

युवा प्रोत्साहन पर चर्चा

इस मुलाकात को लेकर CM विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद व बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला जी से सौजन्य मुलाकात हुई. उनसे खेल विकास एवं युवा प्रोत्साहन जैसे विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई.’

PM मोदी-अमित शाह से मुलाकात

CM विष्णु देव साय 6 जून को दिल्ली दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की. CM साय ने PM नरेंद्र मोदी जी से आत्मीय भेंट कर उन्हें केंद्र सरकार के सफल 11 वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएं दीं.

ये भी पढ़ें- CM विष्णुदेव साय ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, नक्सल विरोधी ऑपरेशन और विकास कार्यों की जानकारी दी

Exit mobile version