Vistaar NEWS

अंबिकापुर का ‘प्रवेश द्वार’ बनेंगी 3 अरब की खूबसूरत सड़कें, शहर होगा गुलज़ार

Ambikapur News

फाइल इमेज

Ambikapur News: कभी अपनी खूबसूरत सड़कें, तो कभी स्वच्छता के मानकों में खरा उतरने के बाद अंबिकापुर शहर स्वच्छ सर्वेक्षण में पहले पायदान पर रहा है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से खराब होती सड़कों ने शहर की सूरत ही बिगाड़ कर रख दी है. मुख्य सड़कों या फिर कह लें शहर के मुहाने से शहर तक आने वाली सड़कों की बदहाल सूरत की वजह से अंबिकापुर शहर वीरान सा लगने लगा था.

अंबिकापुर का प्रवेश द्वार बनेंगी 3 अरब की खूबसूरत सड़कें

इसको देखते हुए एक बार फिर शहर की उन सड़कों को खूबसूरत शक्ल देने की शुरुआत होने वाली है. जो सड़क शहर की पहचान है. राज्य सरकार ने अपनी योजना के तहत झारखंड उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ के जशपुर और बिलासपुर की ओर से शहर के भीतर आने वाली सड़कों के कायाकल्प की योजना बना ली और जल्द ही उसकी उसके निर्माण की शुरुआत होने वाली है.

छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने राज्य के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सड़क विकास कार्यों को अपने बजट में प्राथमिकता दी है. इसके तहत सतह मजबूतीकरण (सुदृढ़ीकरण) योजना के अंतर्गत अम्बिकापुर शहर में कई प्रमुख सड़कों के 4-लेन चौड़ीकरण कार्यों को स्वीकृति दी गई है. इन परियोजनाओं के पूरा होने से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, यात्रा सुगम और सुरक्षित होगी, साथ ही क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी.

अभी तो ये शुरुआत है – भारत सिंह सिसोदिया

भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने सरकार के इस कदम पर पर कहा कि अभी तो ये शुरुआत है.आगे आगे देखो होता है क्या!

ये हैं प्रमुख सड़क विकास परियोजनाएं –

  1. बिलासपुर चौक से बिलासपुर मार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग सीमा तक) का 4-लेन चौड़ीकरण
  1. अम्बेडकर चौक से वाराणसी मार्ग का 4-लेन चौड़ीकरण
  1. अग्रेसन चौक से लुचकी घाट तक 4-लेन चौड़ीकरण
  1. गांधी चौक से रेलवे स्टेशन तक 4-लेन चौड़ीकरण
  1. लरंग साय चौक से रामानुजगंज मार्ग तक 4-लेन चौड़ीकरण
Exit mobile version