Bemetara hit and run case: बेमेतरा जिले में एक्सीडेंट के बाद डिफेंटर चालक मेहर सिंह सलूजा के घर मे भीड़ ने तोड़फोड़ ने जमकर तोड़फोड़ की थी. भीड़ ने मेहर सिंह सलूजा उर्फ क्रिश को अश्लील गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देते घर एवं खड़ी वाहनों में तोड़फोड़ की.
जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 191(2), 296, 351(3), 324(5) बीएनएस तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
एक्सीडेंट में एक युवक की हुई मौत
दरसअल, आरोपी ने एक-एक करके 5 गाड़ियों को टक्कर मार दी थी. कार की चपेट में आने से एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद गुस्साए लोंगो ने कार मालिक के घर के बाहर जमकर तोड़फोड़ किया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी कार मालिक को हिरासत में ले लिया था. वहीं अब पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
शव रखकर किया था प्रदर्शन
वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर का घेराव कर तोड़फोड़ की, आंशिक शहर बंद का आह्वान किया गया. बेमेतरा शहर छावनी में बदल गया. पीड़ितों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे.
