Vistaar NEWS

Ambikapur: ‘मोर आवास मोर अधिकार’ कार्यक्रम में शामिल होंगे शिवराज सिंह चौहान, 51 हजार लाभार्थियों को मिलेगा आशियाना

File Photo

File Photo

Ambikapur: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में आज केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम का आयोजन अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में किया जाएगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और पीएम जनमन के आवास हितग्राहियों को खुशियों की चाबी देंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना के 51 हजार लाभार्थियों का गृह प्रवेश करवाएंगे. इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्व सहायता समूह की दीदियों, लखपति दीदियों को सम्मानित किया जाएगा.

CM विष्णुदेव साय करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे. वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह उपस्थित रहेंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.

Exit mobile version