Vistaar NEWS

Bhilai: भिलाई में कांग्रेस ने निकाली चूहा सम्मान रैली, देवेन्द्र यादव भी हुए शामिल, सरकार पर साधा निशाना

Bhilai

Bhilai: भिलाई में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के कथित धान घोटाले को लेकर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया गया. जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भिलाई के तत्वावधान में आयोजित चूहा सम्मान रैली शाम करीब 4.30 बजे निकाली गई. रैली में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर सहित जिला व ब्लॉक स्तर के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

भिलाई में कांग्रेस ने निकाली चूहा सम्मान रैली

छत्तीसगढ़ के कवर्धा और महासमुंद जिलों में चूहों द्वारा भारी मात्रा में धान खा जाने के दावों के विरोध में आज भिलाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोखी ‘मूसा (चूहा) रैली’ निकाली. इस प्रदर्शन का नेतृत्व भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव और जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने किया.

देवेन्द्र यादव भी हुए शामिल

विधायक यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि धान की कमी का असली कारण भ्रष्टाचार है, जिसे छिपाने के लिए प्रशासन चूहों का बहाना बना रहा है. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि यह जनता के पैसे की खुली लूट है. रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर सरकार से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की.

Exit mobile version