Vistaar NEWS

Bhilai: भूपेश बघेल के घर से पूछताछ करके निकल रही ED की टीम पर हमला, समर्थकों ने किया पथराव

CG News

कांग्रेस कार्यकर्ता

Bhilai News: सोमवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के घर पर ईडी की टीम पहुंची. जहां उनसे 11 घंटों तक पूछताछ की गई. जब ईडी की टीम घर से निकली तो कांग्रेस कार्यकर्ता और भूपेश बघेल के समर्थकों ने ईडी अधिकारियों की कार को घेर लिया. नारेबाजी करने लगे और पथराव भी कर दिया. किसी व्यक्ति के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है. वहीं कार पर पत्थर फेंकने वाले को पुलिस ने अपनी गिरफ्त ले लिया है.

ED ने चैतन्य बघेल को समन जारी किया है

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED ने समन दिया है. इसके साथ ही मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. सोमवार को ED की रेड के बाद ये समन जारी किया गया है. पूछताछ ED के दफ्तर में की जाएगी.

11 घंटे तक चली पूछताछ

10 मार्च की सुबह-सुबह ED की टीम ने छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित पूर्व CM भूपेश बघेल के आवास पहुंची. ED की ओर से जानकारी दी गई कि यह कार्रवाई भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और उनके करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ ​​पप्पू बंसल के खिलाफ की गई है. चैतन्य के खिलाफ शराब घोटाले में 2161 करोड़ रुपए की हेराफेरी के आरोप हैं. 11 घंटे तक भूपेश बघेल से ED के अफसरों ने भूपेश बघेल से पूछताछ की.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के ‘काका’ को ‘बाबा’ का साथ, बुरे वक्त में भूपेश बघेल के घर पहुंचे TS सिंहदेव

भावुक हुए भूपेश बघेल

11 घंटे तक पूछताछ के बाद पूर्व CM भूपेश बघेल घर से बाहर आए. कार्यकर्ताओं के बीच बाहर आए भूपेश बघेल भावुक हो गए और रो पड़े. उन्होंने कहा- ‘आज सुबह यह हमारे घर आए. मैं सोकर उठा और पेपर पढ़ रहा था. साथ ही चाय पी रहा था. तब ED वाले आए. मैंने उनसे कहा- मैं तो 2-3 साल से इंतजार कर रहा था. आप आ ही गए तो स्वागत है आपका, चाय पीजिए. मैंने पूछा कि आपके पास सर्च वारंट कहां है. बिना सर्च वारंट के मेरे यहां कैसे घुसे? तो वह लोग बोले कि लेकर आते हैं.’

नोट मशीन को लेकर क्या बोले भूपेश बघेल?

नोट मशीन को लेकर भूपेश बघेल ने कहा-‘ मेरे घर से सोना-चांदी मिला. इसके साथ ही पत्नी और बहू से अलग-अलग करके 33 लाख रुपए मिले हैं, जिन्हें गिनने के लिए नोट मशीन मंगाई गई. मैंने उन्हें कहा कि मेरी बहू बैंक में नौकरी करती है इतने पैसे तो मैं ऐसे ही गिन देते नोट मशीन की क्या जरूरत थी.’

BJP पर बोला हमला

भूपेश बघेल ने BJP पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा-‘यह सब एक षड्यंत्र का हिस्सा है, जिसमें कांग्रेस के नेताओं को परेशान करना, प्रताड़ित करना और बदनाम करना शामिल है. उसी कड़ी में आज ED की टीम हमारे घर आए सुबह से आ गए. मैंने विधानसभा में डिप्टी CM विजय शर्मा से सवाल पूछा तो हमारे यहां आ गए. पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने सवाल पूछा तो उनके खिलाफ एक्शन लिया.’

ये भी पढ़ें: रो पड़े ‘काका’… 11 घंटे बाद भूपेश बघेल से ED की पूछताछ हुई पूरी

भूपेश बघेल के घर ED की रेड

सोमवार सुबह ED की टीम ने छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित पूर्व CM भूपेश बघेल के आवास पर रेड मारी. रेड को लेकर ED की ओर से जानकारी दी गई- ‘प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के संबंध में 10 मार्च को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 14 जगहों पर PMLA के तहत सर्चिंग की है. यह सर्चिंग पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास परिसर से संबंधित है, जिसमें उनके बेटे चैतन्य बघेल का आवास और चैतन्य का करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ ​​पप्पू बंसल का आवास भी शामिल है. ED ने जांच के दौरान पाया किय चैतन्य बघेल भी शराब घोटाले से उत्पन्न अपराध की आय के प्राप्तकर्ता हैं, जिसमें अपराध की कुल आय लगभग 2161 करोड़ रुपए है, जिसे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निकाला गया है.’

दुर्ग में 14 जगहों पर ED की रेड

दुर्ग में ED की टीम ने 14 ठिकानों पर रेड मारी है. इनमें नेहरू नगर में बिल्डर मनोज राजपूत का घर, बिल्डर अजय चौहान, ट्रांसपोर्टर संदीप सिंह, भिलाई कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, सहेली ज्वेलर्स जैन, अभिषेक ठाकुर, कमल अग्रवाल किशोर राइस मिल दुर्ग, सुनील अग्रवाल, बिल्डर अजय चौहान और भूपेश बघेल के 3 आवास शामिल हैं.

Exit mobile version