Vistaar NEWS

‘BJP नेताओं के घर नहीं जाती ACB-EOW की टीम….’, प्रदेशभर में चल रही छापेमारी पर भूपेश बघेल ने साधा निशाना

Bhupesh Baghel

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

CG News: छत्तीसगढ़ में आज फिर ACB-EOW की टीम ने बड़ा एक्शन लिया. जहां रविवार सुबह-सुबह छत्तीसगढ़ में ACB और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की संयुक्त टीम ने रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर समेत 18 जगहों पर एक साथ छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग और जिला खनिज निधि (DMF) घोटाले से जुड़े मामलों की जांच के संबंध में यह बड़ी कार्रवाई की गई है. वहीं इस छापेमारी को लेकर अब सियासत भी शूरू हो गई है. इसे लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल ने BJP सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

BJP नेताओं के घर नहीं जाती ACB-EOW की टीम – भूपेश बघेल

प्रदेशभर में चल रही ACB-EOW की छापेमारी पर पूर्व CM भूपेश बघेल ने BJP सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लोगों को डराने धमकाने और पैसा वसूलने का कार्यक्रम चल रहा है. सबको फर्जी तरीके से फंसाने का काम इनका चल रहा है. एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के घर नहीं जाते. भारतीय जनता पार्टी के व्यापारियों के यहां नही जाते. वह तो खोज-खोजकर किन के घर वसूली की जा सकती है, वहीं पहुंच रहे हैं.

प्रदेश भर में 18 जगहों पर ACB-EOW की छापेमारी

बता दें कि आज ACB-EOW की टीम ने रायपुर में पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास के ठिकानों और कारोबारी हरपाल अरोरा के आवास पर छापा मारा है. अधिकारी दस्तावेजों, बैंक रिकॉर्ड और डिजिटल डेटा की जांच कर रहे हैं. वहीं बिलासपुर में भी 4 से ज्यादा जगहों पर रेड मारी है. जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी शराब घोटाले से जुड़े अनिल टुटेजा के भाई अशोक टुटेजा के घर पर की गई है. दयालबंद और जगमल चौक के आसपास ACB-EOW की जांच जारी है. वहीं, गोल बाजार में भी एक व्यापारी के घर दबिश की जानकारी सामने आई है.

ये भी पढ़ें- CGPSC 2025: जिस कोर्ट में पिता गार्ड, वहां बाबू के पद पर कार्यरत बेटा पहले ही प्रयास में बना DSP

इसके अलावा अंबिकापुर के पर्राडांड निवासी वेटनरी ऑफिसर डॉक्टर तनवीर अहमद और सत्ती पारा निवासी व्यापारी अमित अग्रवाल के घर छापा मारा है. अधिकारियों की टीम पूछताछ कर रही है और दस्तावेजों की जांच भी कर रही है.

Exit mobile version