CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि राज्य में 15 हजार पाकिस्तानी रह रहे हैं. डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा के वोट चोरी वाले बयान का जवाब देते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि हम राहुल गांधी की बातों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद आदेश जारी किया था कि पाकिस्तानियों को चिन्हित करके तीन दिनों में निकालना है.
‘पाकिस्तानी वोटर्स भी बन गए’
कांग्रेस छत्तीसगढ़ में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान चला रही है. इस पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से वोट चोरी के मुद्दे पर वार-पलटवार किया जा रहा है. मंगलवार को बिलासपुर में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान को लेकर कांग्रेस ने एक बड़ा आयोजन किया. इसे लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा था. उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 हजार पाकिस्तानी हैं. वोटर भी बन गए हैं, पाकिस्तान के लोग छत्तीसगढ़ में वोटर बन गए हैं. उसको डिप्टी सीएम विजय शर्मा कब चिन्हित करेंगे. केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आदेश का भी पालन नहीं कर रहे हैं.
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने क्या कहा था?
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा था कि पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के कहने पर ही रियाज हुसैन ने केवल मतदान के लिए कवर्धा में फार्म-6 भरकर नाम दर्ज कराया और परिणाम आने के बाद फार्म-8 से नाम हटवाकर रायपुर पश्चिम विधानसभा में जुड़वा लिया. उनका नाम पहले से रायपुर की सूची में मौजूद था.
ये भी पढ़ें: Kanker Naxali Encounter: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर, बंदूक भी बरामद
उन्होंने आगे कहा कि रमीज कुट्टी ने भी फार्म-6 भरकर खुद को कवर्धा निवासी बताया, जबकि पासपोर्ट पर उसका पता रायपुर दर्ज है. राजधानी के एक मकान में 350 मतदाताओं के नाम सूची में इरादतन दर्ज कराए जाने की बात कहते हुए शर्मा ने कहा कि SIR का विरोध करके कांग्रेस तो खुद कठघरे में है.
पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा के आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा कोई भी नाम नहीं जुड़वाया गया.
