Vistaar NEWS

CG News: गौरा गौरी पर्व में भूपेश बघेल ने निभाई सोटा प्रहार सहने की परंपरा, बिहार चुनाव पर दिया बयान

CG News

भूपेश बघेल ने निभाई सोटा प्रहार सहने की परंपरा

CG News: छत्तीसगढ़ में दीवाली त्योहार के दूसरे दिन आदिवासी समाज द्वारा मनाया जाने वाला गौरी गौरा पर्व पूरे प्रदेश में उत्साह और पारंपरिक उमंग के साथ मनाया जा रहा है. यह पर्व लोक संस्कृति, आस्था और एकता का प्रतीक माना जाता है. इस मौके पर दुर्ग जिले के कुम्हारी के जंजगिरी गांव में विशेष आयोजन किया गया, जिसमें आदिवासी समाज के लोगों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ गौरी गौरा विवाह और पूजन कार्यक्रम सम्पन्न किया.

भूपेश बघेल ने निभाई सोटा प्रहार सहने की परंपरा

इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए सोटा (चाबुक) प्रहार सहने की परंपरा निभाई. परंपरा के अनुसार गांव के गिरधारी लाल गोंड़ ने भूपेश बघेल को सोटा मारा, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण और समाज के लोग एकत्र हुए.

ये भी पढ़ें- शहीद ASP आकाश राव की पत्नी को मिली DSP के पद पर नियुक्ति, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, जाने कहां मिली पोस्टिंग

बिहार चुनाव पर बोले भूपेश बघेल

वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा बिहार की जनता बहुत सजग है. निश्चित रूप से वहां की जनता एनडीए को पराजित करेगी और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. बिहार में महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये देने के मामले में पूर्व सीएम ने कहा कि महिलाओं को लोन दे रहे हैं, जिसे बाद में वसूला जाएगा. पुराने लोग को मर्ज कर दिया गया है जिससे हाथ में कुछ भी नहीं आ रहा है.

Exit mobile version