CG News: छत्तीसगढ़ में बिलासपुर गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक चक्रवाल के साहित्यकार से दुर्व्यवहार करने पर लोगों का लगातार गुस्सा फूट रहा है. अब इस कड़ी में कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हो गए हैं. भूपेश बघेल ने भी घटना की निंदा करते करते हुए कुलपति आलोक चक्रवाल पर कार्रवाई की मांग की है.
‘कुलपति के पद को कलंकित कर दिया’
भूपेश बघेल ने मामले में पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सुप्रसिद्ध लेखक मनोज रूपड़ा से गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के कुलपति का व्यवहार निंदनीय है. कुलपति के पद को कलंकित करने वाला है. गुरुओं के व्यवहार से ना केवल बच्चे सबक लेते हैं, बल्कि समाज भी सीखता है. लेकिन कुलपति ने तो समाज को ही शर्मिंदा कर दिया.रायपुर और बिलासपुर समेत कई जगहों पर लेखक और बुद्धिजीवी बिरादरी ने प्रतिरोध दर्ज किया है. उम्मीद है कि कुलाधिपति यानी राज्यपाल इसका संज्ञान लेंगे. केंद्रीय विश्वविद्यालय होने की आड़ लेकर इससे पल्ला झाड़ना ठीक नहीं होगा.’
सुप्रसिद्ध लेखक मनोज रूपड़ा जी से गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के कुलपति का व्यवहार निंदनीय है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 9, 2026
कुलपति के पद को कलंकित करने वाला है।
गुरुओं के व्यवहार से न केवल बच्चे सबक लेते हैं बल्कि समाज भी सीखता है। लेकिन कुलपति ने तो समाज को ही शर्मिंदा कर दिया।
रायपुर और बिलासपुर सहित कई… pic.twitter.com/spX7oVpbIW
भरी सभा में कुलपति ने साहित्यकार से किया था दुर्व्यवहार
गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर में हाल ही में एक शैक्षणिक और साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक चक्रवाल के कार्यक्रम में आए साहित्यकार मनोज रूपण के साथ भरी सभा में दुर्व्यहार किया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. वीडियो देखकर हर तरफ कुलपति आलोक चक्रवाल की आलोचना हो रही है.
