Vistaar NEWS

‘विजय शर्मा चाहें बाबा बागेश्वर को पलकों बिठाएं या कुछ भी करें, कांग्रेस का स्टैंड क्लियर है’, भूपेश बघेल बोले- धीरेंद्र शास्त्री ढोंगी हैं

Congress leader Bhupesh Baghel

कांग्रेस नेता भूपेश बघेल

CG News: बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों छत्तीसगढ़ की 5 दिवसीय यात्रा पर हैं. वे भिलाई में दिव्य हनुमंत कथा करवा रहे हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा के साथ ही छत्तीसगढ़ में सियासी बयानबाजी ने माहौल गरमा दिया है. छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को पलकों पर बिठाकर लाने वाले बयान पर भूपेश बघेल ने तंज कसा है.

‘धीरेंद्र शास्त्री छत्तीसगढ़ से चंदा लेना बंद करें’

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ‘विजय शर्मा चाहें बाबा बागेश्वर को पलकों पर बिठाकर लाएं, कंधों पर बिठाकर लाएं या फिर झूला झुलाकर लाएं. लेकिन सरकारी विमान में क्यों लाया गया. सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है. कांग्रेस का स्टैंड एकदम क्लियर है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ढोंगी हैं. मैं कहता हूं कि धीरेंद्र शास्त्री को जितनी कथा करनी है करें. लेकिन वो चंदा लेना बंद करें.’

‘अरुण साव ने सनातन का ठेका लिया है क्या’

वहीं छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव के कांग्रेस को सनातन विरोधी कहने पर भी भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. बघेल ने कहा, ‘अरुण साव क्या सनातन की बात करेंगे. क्या अरुण साव ने हंदू या सनातन धर्म का ठेका ले रखा है. अरुण साव बताएं कि टेंडर कहां हुआ है.’

ये भी पढ़ें: CG News: ‘क्या प्रेमिका को पत्र भेजने के लिए है विमान?…’, सीएम के मीडिया सलाहकार पकंज झा ने नेहरू के बहाने कांग्रेस पर साधा निशाना

‘बाबा बागेश्वर को कंधों और पलकों पर बिठाकर लाएंगे’

दरअसल गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी केवल कथा वाचक ही नहीं, बल्कि करोड़ों सनातनियों के लिए प्रेरणापुंज हैं. कुछ लोग धर्म गुरुओं और संत-महात्माओं पर भी प्रश्न खड़े करते हैं. ऐसे कुछ विधर्मी हमारे प्रदेश में भी हैं.

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सरकारी विमान से आने को लेकर उठे विवाद पर उन्होंने कहा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जब-जब छत्तीसगढ़ आएंगे, तब-तब प्रदेश के लोग और वे स्वयं उन्हें कंधों और पलकों पर बैठाकर लाएंगे.

Exit mobile version