Bhupesh Baghel on Baba Bageshwar: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री 5 दिवसीय यात्रा पर इस समय छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. वे भिलाई में पांच दिवसीय हनुमंत कथा करने पहुंचे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ में हो रही बयानबाजी का दौरा जारी है. बाबा बागेश्वर के भूपेश बघेल के विदेश जाने वाले बयान पर अब बघेल ने पलटवार किया है. भूपेश बघेल ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को कल का बच्चा बताया है.
‘धीरेंद्र शास्त्री BJP के एजेंट के रूप में काम कर रहे’
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ‘पंडित धीरेंद्र शास्त्री छत्तीसगढ़ में पैसा बटोरने आते हैं. जबसे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म नहीं हुआ था तब से हनुमान चलीसा पढ़ रहे हैं. शास्त्री से मेरा बेटा भी 10 साल बड़ा है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कल के बच्चे हैं. बीजेपी के एजेंट के रूप में काम करते हैं. दिव्य दरबार से ठीक हो रहे हैं तो मेडिकल कॉलेज क्यों खोल रहे हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को चुनौती देता हूं कि छत्तीसगढ़ के किसी भी साधु संत शास्त्रार्थ कर लें. छत्तीसगढ़ में कबीर और गुरु घासीदास की वाणी गूंजती है. वो हमको क्या सनातन धर्म सिखाएंगे. दूसरे प्रदेश में होते तो बोल भी नहीं पाते.’
‘जिन्हें अंधविश्वास लगता है उन्हें देश छोड़ देना चाहिए’
इसके पहले भूपेश बघेल ने बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार को अंध विश्वास बताया था, जिस पर बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पलटवार किया है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था, ‘जिन्हें लगता है कि हिंदुओं को एकजुट करना और देशभक्ति की बात करना अंधविश्वास है तो उन्हें देश छोड़कर चले जाना चाहिए.’
ये भी पढे़ं: CG Liquor Scam: शराब घोटाला मामले में ED ने कोर्ट में पेश किया अंतिम चालान, 29 हजार 800 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की
