Vistaar NEWS

‘देश के गृह मंत्री छत्तीसगढ़ आए और राज्य के पूर्व गृह मंत्री नजरबंद’, भूपेश बघेल बोले- यही भाजपा का चाल और चरित्र

Former Chief Minister Bhupesh Baghel.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल.

Bhupesh Baghel On Amit Shah: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. बघेल ने कहा, ‘देश के गृह मंत्री आए हैं और राज्य के पूर्व गृह मंत्री नजरबंद हैं. भाजपा को अपने ही लोगों का सच बोलना बर्दाश्त नहीं हैं.

‘पिछले 5 सालों में बस्तर का सबसे ज्यादा विकास’

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में बस्तर का विकास सबसे ज्यादा हुआ है. उन्होंने कहा, ‘देश के गृह मंत्री आए हैं और राज्य के पूर्व गृह मंत्री नजरबंद हैं. यही भाजपा का शासन, चाल, चरित्र और चेहरा है. जहां उन्हें अपने ही लोगों का सच बोलना भी बर्दाश्त नहीं है. अब जब सबसे वरिष्ठ आदिवासी नेता नजरबंद हैं, तो आम लोगों की क्या हालत है. पिछले पांच सालों में बस्तर में जितनी सड़कें बनी हैं, जितने स्कूल, अस्पताल, आश्रम और धार्मिक स्थल बने वो पहले कभी नहीं बने थे, और अब आकर उन्होंने लोगों की आजीविका छीन ली है. बस्तर के युवा, बस्तर के आदिवासी और व्यापारी, सब बस्तर के विकास में लगे थे. अब इन्होंने 1 करोड़ देने की घोषणा की थी, इसे 6 महीने हो गए लेकिन किसी एक गांव को भी अगर दिया हो तो बता दें.’

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: CM निवास के सामने धरना देने पहुंचे ननकी राम कंवर, पुलिस ने एम्स के पास घेराबंदी कर रोका

2 दिवसीय दौरे पर आए थे केंद्रीय गृह मंत्री

नक्सलियों को चेतावनी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आए थे. इस दौरान उन्होंने नक्सल को खत्म करने के अपने ‘मिशन 2026’ को एक बार फिर से दोहराया. साथ ही नक्सलियों को चेतावनी भी दी है. बस्तर दशहरा में शामिल होने के लिए पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मां दंतेश्वरी से प्रार्थना है कि सुरक्षा बलों को इतनी शक्ति दें कि 31 मार्च 2026 तक पूरा बस्तर क्षेत्र लाल आतंक से मुक्त हो सके. साल 2026 के बाद नक्सली विकास को नहीं रोक पाएंगे.

गृह मंत्री शाह ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा- ‘कुछ लोग वार्ता की बात करते हैं, लेकिन जब तक नक्सली हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण नहीं करते, बातचीत का सवाल ही नहीं उठता. जो लोग शांति भंग करने की कोशिश करेंगे, उन्हें सुरक्षा बल मिलकर जवाब देंगे.’

Exit mobile version