Vistaar NEWS

भरे मंच पर पूर्व CM भूपेश बघेल ने TS सिंहदेव पर साधा निशाना, कहा- ‘अब मत बोलना कि हमारी…’

congress_vote_chor

वोट चोर गद्दी छोड़ प्रदर्शन

Bilaspur: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भले ही लाख बार एकत्रित और पार्टी में सब सही होने का दावा करे, लेकिन किसी न किसी तरह पार्टी की अंदरुनी कलह सबके सामने आ ही जाती है. एक बार फिर कांग्रेस नेताओं की बीच मची अंतर्कलह की बानगी देखने को मिली है. मौका था बिलासपुर में आयोजित कांग्रेस के ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन के आयोजन का. इस दौरान एक तरफ जहां इशारों-इशारों में पूर्व CM भूपेश बघेल ने TS सिंहदेव पर निशाना साधा. वहीं, दूसरी तरफ पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत को घेरे में ले लिया.

पूर्व CM भूपेश बघेल ने TS सिंहदेव पर साधा निशाना

पूर्व CM भूपेश बघेल ने मंच से इशारों-इशारों में TS सिंहदेव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा- ‘ मैं मंच पर बैठे नेताओं से कहना चाहता हूं कि अब मत बोलना की हमारी सरकार ने काम नहीं किया इसलिए सरकार नहीं बनी. प्रदेश में वोट चोरी के कारण सरकार नहीं बनी है.’ बता दें कि हाल ही में पूर्व डिप्टी CM TS सिंहदेव ने NHM कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान कहा था कि NHM कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं कर पाया इसलिए सरकार नहीं बनी.

पढ़ें पूरी खबर- ‘मेरी और कांग्रेस की हार का बड़ा कारण NHM कर्मी थे’, टीएस सिंहदेव बोले- हमने जो वादे किए, वो पूरे नहीं कर पाए

शिवकुमार डहरिया ने नेता प्रतिपक्ष को घेरा

इसी कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने भी इशारों-इशारों में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत को घेर लिया. उन्होंने कहा- ‘हमारे कार्यकर्ता कोई चमचा नहीं है. किसी नेता के चमचे नहीं हैं. सब कांग्रेस पार्टी के चमचे हैं. हमें अपने लोगों की आलोचना नहीं करनी चाहिए. हम सबको मिलकर पार्टी का काम करना होगा.’ बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने अपने एक बयान में कहा था कि जिलाध्यक्ष और नेता अपने-अपने चमचों को संभालकर रखें. 

पढ़ें पूरी खबर- महंत के चमचा वाले बयान पर सियासत, BJP ने साधा निशाना, कार्टून में राजीव भवन को बताया ‘चमचा भवन’

‘वोट चोर गद्दी छोड़’

‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के तहत 9 सितंबर को कांग्रेस ने बिलासपुर के मुंगेलीनाका चौक स्थित मैदान में बड़ी आमसभा का आयोजन किया. इस आयोजन में कांग्रेस के तमाम दिग्गज मौजूद रहे. इसमें शामिल होने के लिए कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट भी बिलासपुर पहुंचे.

Exit mobile version