Vistaar NEWS

CG News: छत्तीसगढ़ की स्वच्छता दीदियों के लिए बड़ी राहत, 93.60 करोड़ रुपये का मानदेय स्‍वीकृत

Swachta Didi

स्‍वच्‍छता दीदियां

CG News: छत्तीसगढ़ की स्‍वच्‍छता दीदियों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने प्रदेशभर के विभिन्न नगरीय निकायों में कार्यरत स्वच्छता दीदियों के सालभर के मानदेय के लिए 93 करोड़ 60 लाख रुपये स्वीकृत कर किए हैं. आज विभाग ने उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद मंत्रालय से इसकी मंजूरी के आदेश जारी कर दिए हैं.

9750 दीदियों को राहत

खास बात ये है कि विभाग द्वारा स्वीकृति इस राशि से प्रदेश के सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में काम कर रहीं 9750 स्वच्छता दीदियों के 30 सितंबर 2026 तक का मानदेय सुनिश्चित हो गया है.

हर महीने मिलेंगे 8 हजार रुपये

सरकार के मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में कार्यरत कुल 9,750 स्वच्छता दीदियों के लिए आठ हजार रुपए प्रति माह के मानदेय तय किया है. इस हिसाब से सरकार ने 93 करोड़ 60 लाख रुपये चुंगी क्षतिपूर्ति मद से भुगतान किए जाने की स्वीकृति दी है. इस राशि से स्वच्छता दीदियों को 1 अक्टूबर 2025 से 30 सितंबर 2026 तक मानदेय का भुगतान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: CG News: 3200 शराब घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, सौम्या चौरसिया की हुई गिरफ्तारी, कल कोर्ट में किया जाएगा पेश

स्वच्छता दीदियों का बढ़ेगा मनोबल

राज्‍य सरकार के इस फैसले से प्रदेश की शहरी स्वच्छता व्यवस्था को मजबूती मिलेगी. साथ ही जमीनी स्तर पर काम कर रही स्वच्छता दीदियों का मनोबल बढ़ेगा. स्वच्छता दीदियां लंबे समय से मानदेय को लेकर असमंजस की स्थिति में थी. सरकार का ये फैसला उनकी आर्थिक सुरक्षा और सम्मान दोनों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

Exit mobile version