Vistaar NEWS

Bihar Election 2025: भूपेश बघेल को AICC ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए सीनियर ऑब्जर्वर

bhupesh_baghel

पूर्व CM भूपेश बघेल

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए  अखिल भातरीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. AICC ने बिहार चुनाव के लिए भूपेश बघेल को सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है.

बिहार चुनाव के लिए भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी

बिहार चुनाव 2025 के लिए AICC ने नोटिफिकेशन जारी किया है. कांग्रेस ने राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल और वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. AICC ने इन नेताओं के अनुभव के आधार पर बिहार विधानसभा चुनाव के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी है.

41 जिला चुनाव पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति

इसके अलावा AICC ने 41 जिला चुनाव पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की है. इसमें अविनाश पांडे, भक्त चरण दास, अजय राय, अनील चौधरी, बीवी श्रीनिवास, विक्रांत भूरिया, इरफान अंसारी, रोहित चौधरी और अनील चोपड़ा सहित अन्य नेता शामिल हैं. बता दें कि बिहार में कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा है. इस महागठबंधन में RJD, CPI-ML और मुकेश सहनी की पार्टी भी शामिल है. हालांकि अब तक महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है, जिस पर मंथन का दौर जारी है.

तैयारी में जुटी कांग्रेस

बिहार में कांग्रेस जमीन मजबूत करने में जुट गई है. कुछ समय पहले ही लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा निकाली थी. इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार किया. कांग्रेस नेताओं के साथ महागठबंधन के नेता भी इस यात्रा में शामिल हुए थे. इस वोटर अधिकार यात्रा के जरिए ही राहुल गांधी ने BJP और चुनाव आयोग को जमकर घेरा.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh को मिला 2.79 KM लंबा पहला पहला राष्ट्रीय राजमार्ग टनल, जानें इसकी खासियत

बिहार चुनाव 2020 में कैसा था कांग्रेस का प्रदर्शन?

साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में प्रदेश की कुल 243 सीटों में से कांग्रेस ने 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. इनमें से 19 सीट पर ही कांग्रेस जीत हासिल कर पाई थी.

Exit mobile version