Vistaar NEWS

‘बिहार की जनता को धन्यवाद…’ Bihar Election में NDA की जीत पर CM साय ने जताया आभार, बोले- BJP ने मिथक तोड़ दिया

CM Vishnu deo Sai

CM विष्णु देव साय

Bihar Election 2025: बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर NDA ने प्रचंड जीत हासिल की है. इस जीत को लेकर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है. इस जीत को लेकर छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय ने जनता को आभार जताया है और शुभकामनाएं भी दी हैं.

‘बिहार की जनता को धन्यवाद…’

CM विष्णु देव साय ने कहा- ‘दुनिया को लोकतंत्र की शिक्षा देने वाले बिहार का जनादेश, लोकतंत्र और सुशासन की जीत है. बिहार की जनता ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को इस बार अन्य तमाम चुनावों से अधिक बड़ी जीत देकर चुना है. ‘

उन्होंने आगे कहा- ‘ऐसा देखा जाता है कि कई बार सत्ता में रहने में बाद सत्ताधारी दल को ‘एंटी इंकम्बेंसी’ झेलना पड़ता है.भाजपा शासित राज्यों ने इस मिथक को भी तोड़ दिया है. भाजपा नीत गठबंधन ने यह साबित किया है कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतर कर आप बार-बार आशीर्वाद पा सकते हैं. बिहार की जनता को धन्यवाद. बिहार में भी डबल इंजन की सरकार आगे और तेजी से प्रदेश का विकास करे, यही शुभकामना है.’

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: NDA की प्रचंड जीत पर भोजपुरी गानों पर जमकर थिरके मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, देखें VIDEO

बिहार विधानसभा चुनाव 2025

बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुए. पहले चरण के लिए 6 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग हुई. वहीं, 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे आए हैं. इस चुनाव में NDA ने 200 के पार सीट पर ऐतिहासिक जीत हासिल की है.

Exit mobile version