Bihar Election 2025: बिहार में NDA ने प्रचंड जीत हासिल कर ली है. इस जीत का जश्न बिहार से लेकर दिल्ली समेत अलग-अलग राज्यों में मनाया जा रहा है. इस जीत के मौके पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी भोजपुरी गाने पर जमकर थिरके.
NDA की प्रचंड जीत पर थिरके मंत्री श्याम बिहारी
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल 14 नवंबर को छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के दौरे पर रहे. बिहार में एनडीए के ऐतिहासिक जीत पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जमकर थिरके. MCB जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जश्न मनाया और भोजपुरी गानों पर थिरके भी.
Bihar Election Results LIVE | बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया डांस @ShyamBihariBjp | #BiharElection2025 | Mahua | #ElectionResults | Bihar pic.twitter.com/PDzaYFVmyJ
— Vistaar News (@VistaarNews) November 14, 2025
NDA की जीत का जश्न
बिहार में NDA की जीत का देश भर में जश्न मनाया जा रहा है. शुरुआती रुझान में आगे होने के बाद जगह-जगह BJP और JDU के कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर झूमते नजर आने लगे. इसके अलावा बिहार में अलग-अलग जिलों पर कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी और पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मनाया. प्रत्याशियों के घर पर जनता को भोज कराया गया. वहीं, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गुलाब जामुन, जलेबी, सत्तू के पराठे, बैंगन का चोखा बनाते और जनता को भोजन कराते नजर आए.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025
बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुए. पहले चरण के लिए 6 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग हुई. वहीं, 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे आए हैं. इस चुनाव में NDA ने 200 के पार सीट पर ऐतिहासिक जीत हासिल की है.
