Vistaar NEWS

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के रुझान में NDA को बढ़त, विजय शर्मा बोले- जंगल राज को छोड़कर जनता ने विकास का दिया साथ

Bihar Election 2025

डिप्टी CM विजय शर्मा

Bihar Election 2025: बिहार में मतगणना का दिन बेहद अहम है, और इसी बीच शुरुआती रुझानों ने राजनीतिक हलचल और बढ़ा दी है. सुबह 11 बजे के रुझानों के अनुसार, एनडीए प्रदेश में सरकार बनाते हुए दिख रही और महागठबंधन पिछड़ गई है. वहीं बिहार चुनाव में NDA को मिल रही बढ़त को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि जंगल राज को छोड़कर जनता ने विकास का साथ दिया. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है.

जंगल राज को छोड़कर जनता ने विकास का दिया साथ – विजय शर्मा

बिहार चुनाव में शुरुआती रुझानों में NDA को मिल रही बढ़त पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि 150 सीटों से अधिक आने की संभावना थी. बिहार चुनाव प्रचार में गया था. वहां सांस लेकर समझ आया था कि 150 सीटों से ज्यादा आएंगी. बिहार की सारी जनता को शुभकामनाएं देता हूं. जंगल राज को छोड़कर जनता ने विकास का साथ दिया है.

200 सीटों के पार पहुंचा एनडीए

वहीं चुनाव आयोग के ताजा आंकड़े के अनुसार बीजेपी 91 और जेडीयू 81 सीटों पर आगे है. एनडीए की सहयोगी लोजपा (रामविलास) 21, जबकि हम (HAM) और रालोजपा (RLM) 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इस तरह एनडीए ने 200 सीटों का विशाल आंकड़ा पार कर लिया है. इसके मुकाबले पूरा महागठबंधन मिलकर भी 35 सीटों पर सिमटती हुई दिख रही है.

ये भी पढ़ें- CG Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, दलहन-तिलहन फसल के लिए लागू रहेगा PSS, पढ़ें साय कैबिनेट के सभी अहम फैसले

फिर चला ‘नितीश-मोदी मैजिक’

2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की विद्रोही रणनीति ने नीतीश की जेडीयू को महज 43 सीटें दिलाई थीं. एनडीए ने कुल 125 सीटें हासिल कीं, लेकिन बहुमत के आंकड़े से महज 3 ज्यादा. विपक्ष ने इसे कमजोरी माना, लेकिन 2025 में चिराग एनडीए में लौटे और सीटों पर 22 की बढ़त बना ली. एक्जिट पोल्स ने एनडीए को 160 पार का अनुमान लगाया था, लेकिन रुझान 190+ दिखा रहे हैं. चुनाव आयोग के आधिकारिक ट्रेंड्स के मुताबिक, एनडीए ने सीमांचल, मगध और कोसी जैसे क्षेत्रों में साफ झाड़ू लगाई. तेजस्वी यादव रघोपुर से तो आगे हैं, लेकिन आरजेडी कम सीटों पर सिमट गई.

Exit mobile version