Vistaar NEWS

Naxal Encounter: बीजापुर एनकाउंटर में 1 नक्सली ढेर, हथियार भी हुआ बरामद

File Photo

File Photo

Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर जिले के थाना भैरमगढ़ – इन्द्रावती क्षेत्र के जंगल पहाड़ों में नक्सलियें की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर DRG टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. वहीं आज सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया है और हथियार भी बरामद किए गए हैं.

कल सुकमा में 3 नक्सली हुए थे ढेर

इसके पहले 18 दिसंबर को सुकमा जिले में गोलापल्ली के जंगल और पहाड़ी इलाके में तड़के डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. पुलिस को इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके बाद जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम को सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया. सुबह से ही दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग होती रही.

सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की थी मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल है. घटनास्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

मारे गए नक्सलियों के नाम

Exit mobile version