Vistaar NEWS

सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन से डरा ‘लाल आतंक’! कर्रेगुट्टा पहाड़ी से जान बचाकर भाग रहे 20 नक्सली गिरफ्तार

naxali

20 नक्सली गिरफ्तार

Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर बीजापुर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर सुरक्षाबलों के जवानों ने सबसे बड़ा एंटी नक्सल अभियान चलाया. 21 दिनों तक चले इस ऑपरेशन के दौरान पहाड़ी पर छिपे नक्सली अपनी जान बचाकर भाग रहे थे. CRPF के जवानों नक्सलियों को घेर लिया था और एक-एक करके उनका पीछा कर रहे थे. इसी दौरान भागे 20 नक्सलियों को तेलंगाना के मुलुगु जिले में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है.

20 नक्सली गिरफ्तार

तेलंगाना के मुलुगु जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित भाकपा (नक्सलियों) के 20 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से कई हथियार भी जब्त किए हैं. मुलुगु जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 16 और 17 मई को वेंकटपुरम, वजीदु और कन्नाईगुडेम पुलिस थानों के क्षेत्रों में वाहन जांच, तलाशी और गश्त के दौरान एक डिवीजन कमेटी सदस्य और पांच एरिया कमेटी सदस्यों समेत 20 नक्सलियों को पकड़ा गया है.

छोटे-छोटे समूहों में भाग रहे थे नक्सली

पुलिस के अनुसार, छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में CRPF और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा हाल ही में शुरू किए गए बड़े तलाशी अभियान के बाद, मुलुगु पुलिस को खबर मिली कि वहां छिपे नक्सली छोटे-छोटे समूहों में अलग-अलग दिशाओं में भाग रहे हैं. इसके बाद मुलुगु पुलिस ने निगरानी तेज की और नक्सलियों को धर दबोचा.

ये भी पढ़ें- बदलता सुकमा… जहां कभी नक्सली लगाते थे जन अदालत, वहां अब जवानों ने लगाया हेल्थ कैंप

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार 20 माओवादी तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में पुलिस और CRPF जवानों पर हमले, उनकी हत्या और लोगों को मुखबिर बताकर उनकी हत्या करने जैसे कई अपराधों में शामिल थे. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं.

21 दिन के ऑपरेशन में 31 नक्सली ढेर

बता दें कि बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर 21 दिनों तक चले एंटी नक्सल ऑपरेशन में 31 नक्सली ढेर हुए थे. इस दौरान जवानों ने 450 IED ब्लास्ट किए. साथ ही नक्सलियों के ठिकानों को भी नष्ट किया था.

Exit mobile version