Bijapur News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ‘लाल आतंक’ पर कड़ा प्रहार हुआ है. बीजापुर जिले में एक साथ 52 नक्सलियों ने आत्मसर्मपण किया है. इनमें 21 महिला नक्सली शामिल हैं. ये सभी DKSZC, AOB डिवीजन और भामरागढ़ एरिया कमेटी से जुड़े हुए थे. आत्मसमर्पण करने वाले इन सभी नक्सलियों पर कुल 1.41 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था.
बीजापुर में 52 नक्सलियों ने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति के अंतर्गत बीजापुर में साउथ सब जोनल ब्यूरो से जुड़े 52 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें DKSZC के अलावा AOB डिवीजन और भामरागढ़ एरिया कमेटी के नक्सली शामिल हैं. सरेंडर करने वाले इन सभी नक्सलियों पर 1.41 करोड़ रुपए का इनाम था. इनमें 21 महिला और 31 पुरुष शामिल हैं, जिन्होंने सशस्त्र और हिंसक विचारधारा से स्वयं को अलग कर शांति और प्रगति के मार्ग को अपनाया है.
इन 52 नक्सलियों में DVCM-01, कंपनी न.07 के – 02 सदस्य, पीपीसीएम-03, एसीएम -10, डिवीजन एवं ब्यूरो पार्टी सदस्य -08, प्लाटून एवं एरिया कमेटी पार्टी सदस्य- 09, मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर- 03, मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमाण्डर -01, मिलिशिया प्लाटून सदस्य-03, पीएलजीए सदस्य-01 एवं अलग अलग आरपीसी के सीएनएम/DAKMS/जनताना सरकार अध्यक्ष -11 सदस्य शामिल हैं, जिन्होंने हिंसा का मार्ग छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का निर्णय लिया है.
50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता
पुनर्वास प्रक्रिया के तहत आत्मसमर्पण करने वाले प्रत्येक नक्सली को प्रोत्साहन स्वरूप 50,000 रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान की गई. वहीं, इन 52 नक्सलियों के समाज में पुनर्वास और पुनर्समावेशन के लिए आवश्यक विधिक प्रक्रिया जारी है.
824 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नकस्ल विरोधी अभियान के तहत बीजापुर जिले में 01 जनवरी 2024 से अब तक 824 माओवादी मुख्यधारा में लौट चुके हैं. वहीं, 1126 माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं और 223 माओवादी विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गए हैं .
