Vistaar NEWS

Bijapur: नक्सलियों की फिर कायराना करतूत, अपहरण कर देर रात शिक्षादूत की कर दी हत्या

bijapur

नक्सलियों ने की शिक्षादूत की हत्या

Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सली बौखला गए हैं और अपनी कायराना हरकतों को अंजाम देने लगे हैं. लगातार खुल रहे स्कूलों से बौखलाए नक्सलियों ने 29 अगस्त को एक बार फिर कायराना करतूत की. गंगालूर क्षेत्र में नक्सलियों ने एक शिक्षाविद को किडनैप किया और देर रात उसकी हत्या कर दी.

एक और शिक्षाविद की हत्या

घटना बीजापुर जिले के लेंड्रा गांव के गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत की है. 29 अगस्त की शाम शिक्षाविद तोड़का निवासी कल्लू ताती (25 साल) स्कूल से वापस लौट रहे थे. इस दौरान नक्सलियों ने कल्लू का अपहरण कर लिया. इसके बाद देर रात उसकी हत्या कर दी.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कल्लू ताती लेंड्रा में शिक्षादूत के पद पर कार्य कर रहा था. इस बात की जानकारी मिलने पर बौखलाए नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी.

सुकमा में घर से खींचकर शिक्षक को नक्सलियों ने मारा

दो दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में तीन दिनों पहले नक्सलियों ने एक अस्थायी शिक्षक की हत्या कर दी थी. सुकमा जिले के सिलगेर में 27 अगस्त की शाम करीब 7 बजे लक्ष्मण बरसे के घर बड़ी संख्या में नक्सली पहुंचे. नक्सलियों ने टीचर लक्ष्मण बरसे को घर से बाहर निकाला. उसे लाठियों और कुल्हाड़ी से मारा. इस दौरान जब पत्नी ने रोकने की कोशिश की तो नक्सलियों ने उसके बाल पकड़कर दूर हटा दिया.

ये भी पढ़ें- Trains Cancelled: रेल यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 30 ट्रेनें अगले 16 दिनों के लिए रद्द

बता दें कि छह महीने पहले ही नक्सलियों ने शिक्षाविद लक्ष्मण के भाई की भी हत्या कर दी थी. नक्सलियों को शक था कि वह पेगड़ापल्ली गांव में मुखबिर है. जानकारी के मुताबिक लक्ष्मण 12वीं तक पढ़ा था. वह 10-12 साल से सिलगेर में अस्थायी शिक्षक था. वह सरकार से शिक्षादूतों को नियमित करने के लिए कह रहा था.

Exit mobile version